बड़ी खबर

गुरु कृपा से दुनिया में कहीं भी संकट में फंसे भारतीयों की मदद कर रहा भारत: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने (evacuation of Indians from Afghanistan) की कोशिशों का जिक्र करते हुए कहा कि देश आज दुनिया में कहीं भी भारतीयों पर आने वाले संकट में उनके साथ पूरे सामर्थ्य के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि बहुत सी चुनौतियों और मुश्किल हालात के बावजूद ‘गुरु कृपा’ के चलते देश संकट में फंसे भारतीयों की मदद कर पाने में सक्षम हो पा रहा है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलियांवाला बाग परिसर के पुनर्निर्माण से जुड़े उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि भारत अपनों की पीड़ा को अनुभव करता है। दुनिया में कहीं भी कोई भी भारतीय संकट में हो तो भारत पूरे सामर्थ्य के साथ उसकी मदद के लिए खड़ा है। कोरोना काल और अफगानिस्तान के वर्तमान संकट के दौरान भी दुनिया ने निरंतर इसका अनुभव किया है।

उन्होंने कहा, “ऑपरेश्न ‘देवीशक्ति’ के तहत सैकड़ों भारतीय नागरिकों को अफगानिस्तान से भारत लाया गया है। चुनौतियां बहुत हैं, हालात मुश्किल हैं लेकिन गुरु कृपा हम पर बनी हुई है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने संकटग्रस्त लोगों के साथ पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को भी सिर पर रखकर भारत लाया गया हैं। उन्होंने कहा कि बीते वर्षों के दौरान देश ने अपनी जिम्मेदारी निभाने का जी जान से प्रयास किया है। मानवता की सीख हमें गुरुओं ने दी है। इसे सामने रखकर देश ने ऐसी परिस्थितियों से सताये हुए लोगों को निकाला है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश के सर्वोच्च खेल अलंकरण पुरस्कार 2020 की घोषणा

Sun Aug 29 , 2021
– हॉकी स्टॉर विवेक सागर को सर्वोच्च विक्रम पुरस्कार, अभय छजलानी को मिलेगा लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) द्वारा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सर्वोच्च खेल पुरस्कारों (Highest Sports Awards) के लिए गठित चयन समिति की अनुशंसा और प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री […]