खेल

T20 World Cup 2022: चंद मिनटों में बिक गए भारत पाकिस्तान मैच के टिकट, 23 अक्तूबर को होगा मैच


नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। जब भी ये दोनों टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होती हैं, तब करोड़ों लोग सारे काम छोड़कर टीवी से चिपक जाते हैं। यही वजह है कि हर बार भारत और पाकिस्तान के मैच के टेलीकॉस्ट के दौरान टीआरपी के नए-नए रिकॉर्ड बनते हैं। इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच के टिकट भी हर बार चंद मिनटों में बिक जाते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है।

23 अक्तूबर 2022 को भारत और पाकिस्तान की टीम आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के मैच में भिड़ेंगी। इस मैच के टिकट जैसे ही आम जनता के लिए उपलब्ध हुए, वैसे ही पूरे टिकट बिक गए। चंद मिनटों के अंदर सभी टिकट बिक चुके थे और अब बाकी फैंस को अपने घर में टीवी में ही यह मैच देखना होगा। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब भारत और पाकिस्तान के मैच के टिकट इतनी जल्दी बिके हों। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।


टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत का शेड्यूल

  • पहला मैचः भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्तूबर, मेलबर्न
  • दूसरा मैचः भारत बनाम ग्रुप ए की उपविजेता, 27 अक्तूबर, सिडनी
  • तीसरा मैचः भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 30 अक्तूबर, पर्थ
  • चौथा मैचः भारत बनाम बांग्लादेश, दो नवंबर, एडिलेड
  • पांचवां मैचः भारत बनाम ग्रुप बी की विजेता, मेलबर्न
Share:

Next Post

इमरान खान पुतिन के करीब आने की कर रहे थे कोशिश, कश्मीर पर रूस ने सुनाई खरी-खरी

Mon Feb 7 , 2022
मास्को। कश्मीर मामले में रूस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका दे दिया है। इमरान खान राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के करीब आने की कोशिश कर रहे थे। वे उम्मीद कर रहे थे कि पुतिन कश्मीर मामले में दखल देंगे, लेकिन रूस ने साफ शब्दों में कह दिया है कि यह भारत व […]