देश व्‍यापार

भारत ने अमेरिका के आधा दर्जन उत्पादों से अतिरिक्त शुल्क हटाया

नई दिल्ली (New Delhi)। जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के पहले भारत (India) ने बड़ा कदम उठाया है। भारत ने अमेरिका (America) के चना, दाल और सेब सहित करीब आधा दर्जन उत्पादों पर 2019 में लगाया गया अतिरिक्त शुल्क हटा (Extra fee removed) दिया है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारत ने यह कदम अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आने से पहले उठाया है। वित्त मंत्रालय ने पांच सितंबर को इससे संबंधित एक अधिसूचना जारी की है। बाइडन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।


अधिसूचना के मुताबिक इन उत्पादों में चना, मसूर (दाल), सेब, छिलके वाले अखरोट और ताजे या सूखे बादाम के साथ ही छिलके वाले बादाम पर शुल्क हटाने की जानकारी दी गई है। अमेरिका द्वारा भारत के कुछ इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने के फैसले के जवाब में भारत ने 2019 में अमेरिका के 28 उत्पादों पर यह शुल्क लगाया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जून महीने में अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर दोनों देशों ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में छह विवादों को खत्म करने और अमेरिकी उत्पादों पर प्रतिक्रिया स्वरूप लगाए गए शुल्क को हटाने का फैसला लिया था। इस समझौते के तौर पर भारत चने पर 10 फीसदी, मसूर की दाल पर 20 फीसदी, ताजे और सूखे बादाम पर सात रुपये प्रति किलोग्राम, छिलके वाले बादाम पर 20 रुपये प्रति किलोग्राम, अखरोट पर 20 प्रतिशत और ताजा सेब पर 20 फीसदी शुल्क हटाएगा।

Share:

Next Post

एयर इंडिया ने बैंकॉक एयरवेज के साथ इंटरलाइन साझेदारी की

Fri Sep 8 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा (Tata) की अगुवाई वाली एयर इंडिया (Air India) ने बैंकॉक एयरवेज (Bangkok Airways) के साथ इंटरलाइन साझेदारी की है। इससे एयरलाइन के ग्राहकों को थाईलैंड की राजधानी (Capital of Thailand) से 10 दक्षिण पूर्व एशियाई गंतव्यों के लिए निर्बाध संपर्क की सुविधा मिलने लगेगी। एयर इंडिया ने गुरुवार को एक्स […]