बड़ी खबर

शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री को भेजा निमंत्रण


नई दिल्ली । गोवा मे (In Goa) शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में (In Foreign Ministers Meeting) शामिल होने के लिए (To Join) भारत के विदेश मंत्री (External Affairs Minister of India) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) की ओर से इस्लामाबाद में (In Islamabad) भारतीय उच्चायोग के माध्यम से (Through Indian High Commission) पाकिस्तान के विदेश मंत्री (Foreign Minister of Pakistan) बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) को निमंत्रण भेजा गया है (Sends Invitation) । मई के पहले सप्ताह में गोवा में 4 और 5 मई को बैठक होगी।


अगर पाकिस्तान न्योता स्वीकार करता है, तो यह लगभग 12 वर्षों में इस तरह की पहली यात्रा होगी। हिना रब्बानी खार जुलाई 2011 में भारत आने वाली अंतिम पाकिस्तानी विदेश मंत्री थीं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कुछ दिन पहले कहा था कि बाद कि उनके देश ने तीन युद्धों से सबक सीखा है। उन्होंने कहा था कि उनका देश भारत के साथ शांति से रहना चाहता है।

एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, “अपनी ‘पड़ोसी पहले नीति’ को ध्यान में रखते हुए, भारत पाकिस्तान (Pakistan) के साथ सामान्य पड़ोसी संबंधों की इच्छा रखता है। भारत की सतत स्थिति यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मुद्दा हो, तो उसे आतंकवाद और हिंसा से मुक्त वातावरण में द्विपक्षीय और शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए। ऐसा अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है। यह स्पष्ट कर दिया गया है कि भारत राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर समझौता नहीं करेगा। भारत की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करने के सभी प्रयासों से निपटने के लिए दृढ़ और निर्णायक कदम उठाया जायेगा।

शंघाई सहयोग संगठन में भारत और पाकिस्तान के अलावा चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। इसी तरह का निमंत्रण मध्य एशियाई देशों के साथ चीन और रूस के विदेश मंत्रियों को भी भेजा गया है, लेकिन द्विपक्षीय संबंधों में अब तक के सबसे निचले स्तर को देखते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री को भारत का निमंत्रण विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।

पाकिस्तान का दौरा करने वाली अंतिम विदेश मंत्री दिसंबर 2015 में इस्लामाबाद में हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के लिए सुषमा स्वराज थीं। इसके बाद पठानकोट (जनवरी 2016), उरी (सितंबर 2016) और पुलवामा (फरवरी 2019) में हुए आतंकवादी हमलों से द्विपक्षीय संबंध बिगड़ गए।

Share:

Next Post

Women IPL: BCCI ने 4670 करोड़ रुपये मे बेची 5 टीमें, अहमदाबाद ने लगाई सबसे ऊंची बोली

Wed Jan 25 , 2023
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार महिला इंडियन प्रीमियर लीग का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने बुधवार 25 जनवरी को लीग की नई 5 फ्रेंचाइजियों का ऐलान कर दिया, जिसमें सबसे ऊंची बोली अहमदाबाद के नाम लगी है. अडानी स्पोर्ट्सलाइन ने 1289 करोड़ रुपये में अहमदाबाद की […]