बड़ी खबर

भारत है रूस के प्रति अपनी दोस्‍ती पर कायम, संयुक्त राष्ट्र में निलंबित करने की वोटिंग से बनाई दूरी

नई दिल्‍ली । भारत (India) ने एक बार फिर रूस (Russia) के साथ अपनी दोस्ती निभाई है। भारत (India) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) में रूस (Russia) को संरा मानवाधिकार परिषद (UN Human Rights Council) से निलंबित करने के प्रस्ताव पर मतदान में भाग नहीं लिया। रूसी सेनाओं द्वारा यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव के पास आम लोगों की हत्या करने के आरोपों के चलते अमेरिका (America) ने उक्त प्रस्ताव पेश किया था।

कुल 193 सदस्य देशों वाली महासभा ने गुरुवार को मानवाधिकार परिषद से रूस को निलंबित करने के प्रस्ताव पर मतदान किया। इस प्रस्ताव के पक्ष में 93 और विरोध में 24 मत पड़े जबकि 58 देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया। रूस को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से निलंबित कर दिया गया है।



संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने मतदान के बाद कहा, ‘भारत ने आज महासभा में रूस महासंघ को मानवाधिकार परिषद से निलंबित करने से संबधित प्रस्ताव पर मतदान में भाग नहीं लिया। हमने तर्कसंगत और प्रक्रिया सम्मत कारणों से यह किया।’ उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक भारत शांति, संवाद और कूटनीति का पक्षधर रहा है। हमारा मानना है कि रक्त बहाने और निर्दोष लोगों के प्राण लेने से किसी समस्या का समाधान नहीं निकल सकता। यदि भारत ने कोई पक्ष लिया है तो वह है शांति और हिंसा का तत्काल अंत।’

 

Share:

Next Post

केंद्र सरकार के 600 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स हुए हैक: पांच साल का डाटा

Fri Apr 8 , 2022
नई दिल्‍ली । पिछले पांच सालों में केंद्रीय सरकार (Central Govt) के 600 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट हैक (Social media accounts hacked) हुए हैं, सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Information and Broadcasting Minister) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने यह बताया है । सरकार के ट्विटर हैंडल और ईमेल अकाउंट्स (Twitter handle and email accounts) की […]