बड़ी खबर

पहले 10 लाख कोरोना टीके लगाने वाले देशों में भारत अव्वल, अब तक 25 लाख से ज्‍यादा टीकाकरण

नई दिल्ली । देश में अब तक 25 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि विश्व में पहले 10 लाख कोरोना के टीके लगाने वाले देश में सबसे पहला नंबर भारत का है। भारत ने पहले 10 लाख कोरोना के टीके लगाने में केवल 6 दिन लिए जबकि अमेरिका ने इस लक्ष्य को 10 दिन में पूरा किया। इसी तरह स्पेन ने 12 दिन में, इजरायल ने 14 दिन में, ब्रिटेन ने 18 दिन में, इटली ने 19 दिन में और यूएई ने 27 दिन में 10 लाख टीके लगाए।



भूषण ने बताया कि 16 जनवरी से अब तक टीका केन्द्र की संख्या को दो गुना कर दिया गया है। पहले केन्द्रों की संख्या 3,374 थी जो बढ़कर 7,764 हो गई है। देश में और तेजी से टीके लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में लक्षद्वीप में सबसे अधिक, 83 प्रतिशत लाभार्थिय़ों को टीके लगाए जा चुके हैं। ओडिशा में 50 प्रतिशत , हरियाणा में 59 प्रतिशत वहीं, झारखंड में 14 प्रतिशत, दिल्ली और तमिलनाडु 15 प्रतिशत, उत्तराखंड 17 लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

किसान नेताओं ने कहा- आंदोलन जारी है और रहेगा, जब तक सांस चलेगी लड़ेंगे

Fri Jan 29 , 2021
नई दिल्ली । ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों को हटाने को लेकर चौतरफा दबाव बन रहा है। एक ओर जहां दिल्ली पुलिस किसानों को हिंसा के लिए आरोपित मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई का हथकंडा अपना रही है। वहीं बॉर्डर के आसपास के स्थानीय लोग भी लामबंद […]