बड़ी खबर

चीन के खिलाफ भारत अपनाएगा कूटनीति, इन तीन देशों के साथ मिलकर करेगा ड्रैगन की घेराबंदी

नई दिल्ली। भारत-इजरायल(Indo-Israeli), अमेरिका और यूएई का नया समूह आई2यू2 को चीन के आक्रामक रुख के विरुद्ध भारत (India) का एक और कूटनीतिक(diplomatic) प्रहार माना जा रहा है। प्रत्यक्ष रूप से यह समूह समुद्री परिवहन, आर्थिक प्रगति और भविष्य की प्रमुख चुनौतियों से निपटने के लिए बनाया गया है, लेकिन जिस प्रकार क्वाड के जरिये पूर्व में हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) में चीन की घेराबंदी हुई है, उसी प्रकार इस समूह के जरिये भी चीन की आर्थिक घेरेबंदी(economic siege) कर कूटनीतिक संदेश दिया गया है। इससे पश्चिम एशियाई देशों में चीन का प्रभाव कम होगा और कूटनीतिक चिंताएं बढ़ेंगी।

आई2यू2 के गुरुवार को हुए पहले शिखर सम्मेलन में हालांकि प्रधानमंत्री ने ज्यादा जोर वैश्विक आर्थिक प्रगति, खाद्य एवं ऊर्जा सुरक्षा पर जोर दिया, लेकिन उसमें भी अपनी आर्थिक प्रगति पर इतरा रहे चीन के लिए स्पष्ट संकेत है कि यह समूह विश्व में आर्थिक ताकत के रूप में उभरेगा।



ऐसे बना आई2यू2
दरअसल, अमेरिका, इजरायल एवं यूएई (America, Israel and UAE) के बीच 2020 में हुए अब्राह्म समझौते में पिछले साल भारत का प्रवेश हुआ था। तब इसे इंटरनेशनल फोरम ऑफ इकोनॉमिक को-ऑपरेशन का नाम दिया गया था। पिछले साल अक्तूबर में समूह की औपचारिक बैठक भी हुई थी। बाद में यह नये समूह आई2 यानी इंडिया और इजरायल और यू2 अमेरिका और यूएई में परिवर्तित हुआ।

इसलिए महत्वपूर्ण है यह समूह
विशेषज्ञों के अनुसार, पड़ोसी देश चीन की आक्रामकता से निपटने के लिए भारत का अधिक से अधिक ताकतवर देशों के साथ साझेदारी कूटनीतिक रूप से अहम है। अमेरिका भी विश्व में चीन के प्रभाव को सीमित करना चाहता है। जबकि यूएई ने हाल के दिनों में अपना फोकस गैर तेल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ाया है, क्योंकि भविष्य में तेल से मुनाफा घटेगा क्योंकि दुनिया हरित ऊर्जा की ओर बढ़ रही है। इसी प्रकार इजरायल ने भी अपनी वैश्विक नीति में बदलाव किया है। वह अलग-थलग रहने की बजाय समूह में जुड़ने को प्राथमिकता दे रहा है। वैसे भी, इजरायल के लिए भारत के साथ-साथ यूएई भी बड़ा रक्षा खरीदार है।

भावी चुनौतियों से निपटने में मददगार
यह समूह आर्थिक प्रगति और खाद्य, ऊर्जा आदि क्षेत्रों में भावी चुनौतियों से निपटने में भी बेहद मददगार साबित हो सकता है। चारों देशों के पास कोई न कोई विशेषज्ञता और खूबी है, जिनके समावेश से यह समूह मजबूत बनता है। जैसे, अमेरिका के पास राजनीतिक-कूटनीतिक ताकत है। इजरायल के पास तकनीक है। यूएई के पास पैसा है जबकि भारत के पास मानव संसाधन और बड़ा बाजार है।

आई2यू2 का असर जल्द दिखेगा
आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में भागीदारी और वैश्विक कूटनीति में समूह का असर जल्द नजर आएगा। इसकी वजह यह भी है कि समूह के देशों के बीच पहले से ही द्विपक्षीय संबंध मजबूत हैं। बदलती भू राजनीतिक स्थितियों के बावजूद भारत-अमेरिका से संबंधों में मजबूती आई है। यूएई के साथ 50 साल पुराने संबंध हैं। हाल में मुक्त व्यापार समझौता भी हुआ है। इजरायल ऐसा देश है, जिसने वैश्विक दबाव को दरकिनार कर कारगिल युद्ध के दौरान भारत को बहुत कम समय में हथियारों की आपूर्ति की थी।

कई मंचों में सफल रही है भारत की कूटनीति
वैश्विक कूटनीति में भारत की सफलता साफ दिखती है। इसकी वजह यह है कि वह कई मंचों का सफलतापूर्वक इस्तेमाल करता है। इनमें जी-20, जी-7, क्वाड, आसियान, ब्रिक्स, दक्षेस, संयुक्त राष्ट्र, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, बिमस्टेक आदि प्रमुख हैं।

Share:

Next Post

खुद की इंटरनेट सेवा देने वाला देश का पहला राज्य बना केरल

Fri Jul 15 , 2022
तिरुवनंतपुरम । केरल (Kerala) देश का ऐसा पहला और इकलौता राज्य बन गया है जिसके पास अपनी इंटरनेट सेवा (Internet service) है. केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटिड (Fiber Optic Networks Ltd.) को दूरसंचार विभाग से इंटरनेट सेवा प्रदाता लाइसेंस मिल गया है. मुख्यमंत्री पी विजयन (Chief Minister P Vijayan) ने गुरुवार को कहा कि केरल […]