बड़ी खबर

भारत को मिलेंगे और लड़ाकू विमान, 97 तेजस फाइटर जेट और 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर की खरीद को मिली मंजूरी

नई दिल्ली: सशस्त्र बलों (armed forces) की ताकत और बढ़ने वाली है. लड़ाकू क्षमता को बढ़ावा देने के लिए 97 तेजस (Tejas) हल्के लड़ाकू विमानों और लगभग 150 प्रचंड हेलीकॉप्टर (fierce helicopter) की अतिरिक्त खेप की खरीद के लिए प्रारंभिक मंजूरी मिली है.


सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने अपने सुखोई-30 लड़ाकू बेड़े को उन्नत करने के लिए भारतीय वायु सेना के एक प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. मेगा खरीद परियोजनाओं और सुखोई-30 उन्नयन कार्यक्रम से सरकारी खजाने पर 1.3 लाख करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है.

Share:

Next Post

एनजीटी के निर्देश के बाद इंदौर में कार्रवाई का दौर जारी | After NGT's instructions, action continues in Indore

Thu Nov 30 , 2023