टेक्‍नोलॉजी

भारत को जल्‍द मिलेगा ‘मेड इन इंडिया’AI टूल, हिंदी, अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में देगा सवालों के जवाब

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अभी तक आप अन्य देशों द्वारा तैयार (Ready) किए गए एआई टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन जल्द ही भारतीय एआई टूल भी आपको इस्तेमाल करने के लिए मिलने वाले हैं। माइक्रोसॉफ्ट और इंफोसिस (Microsoft and Infosys) के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणी द्वारा समर्थित एक भारतीय रिसर्च ग्रुप Jugalbandi बॉट को तैयार कर रहा है जो कि ChatGPT की टक्कर का है। Jugalbandi भी एक एआई चैट टूल होगा जो हिंदी, अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में लोगों के सवाल को जवाब देगा।


Jugalbandi बॉट को सरकार के एआई असिस्टेंट AI4Bharat और माइक्रोसॉफ्ट Azure ओपनएआई सर्विस की मदद से तैयार किया जा रहा है। मेटा प्लेटफॉर्म के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप मैसेजिंग सेवा पर काम करते हुए जुगलबंदी बॉट 10 भारतीय भाषाओं में प्रश्नों को समझने में सफल रहा।

जुगलबंदी बॉट किसी भी सरकारी वेबसाइट (official website) को स्थानीय भाषा में अनुवाद कर सकता है। Microsoft ने जुगलबंदी को लेकर कहा है कि यह भारत जैसे देश में भाषा की समस्या को दूर करेगा। इतने बड़े देश में महज 11 फीसदी लोग ही अंग्रेजी में बात करते हैं.

जुगलबंदी के साथ भी Google Bard और Microsoft Bing जैसी दिक्कत है। कई बार Jugalbandi कुछ सवालों के ऐसे जवाब दे देता है कि मतिभ्रम की स्थिति पैदा हो जा रही है, हालांकि इस समस्या को दूर करने के लिए AI4Bharat काम कर रहा है।

Share:

Next Post

iQoo ने लॉन्‍च की अपनी Neo 8 Series, जानिए कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

Wed May 24 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। स्मार्टफोन ब्रांड iQoo ने अपनी नई नियो सीरीज iQoo Neo 8 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत iQoo Neo 8 5G और iQoo Neo 8 Pro को लॉन्च किया गया है। दोनों फोन को 1.5K एमोलेड डिस्प्ले और 5,000mAh बैटरी से लैस किया गया है। आईकू नियो […]