देश

इंडियन आर्मी बनने जा रही है सबसे खतरनाक, जानिए किन हथियारों से होगी लैस

नई दिल्ली: इंडियन आर्मी (Indian Army) की गिनती वर्ल्ड की टॉप-5 मिलिट्री में की जाती है और सरकार (government) लगातार सेना की ताकत को बढ़ाने के प्रयास में लगी है. इसी के तहत भारतीय सेना (Indian Army) को आधुनिक हथियारों से लैस किया जा रहा है. इसी कड़ी में सेना को दुनिया की सबसे खतरनाक राइफल्स (dangerous rifles) में से एक एके203 से लैस किया जा रहा है. भारत ने इसके लिए रूस के साथ एक सौदा किया है, जिसके तहत 70 हजार राइफल्स रूस में तैयार होकर भारत को मिली हैं और बाकी राइफल्स उत्तर प्रदेश के अमेठी की कोरवा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तैयार की जाएंगी. इस सौदे के तहत 70 हजार राइफल्स का पहला बैच भारत को मिल चुका है.

वहीं अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में 6 लाख से ज्यादा राइफल्स का निर्माण किया जाएगा. भारत और रूस के बीच हुए समझौते के तहत रूस ने भारत को इन राइफल्स की टेक्नोलॉजी भी ट्रांसफर की है. दोनों देशों के बीच इसे लेकर 5124 करोड़ रुपए की डील हुई है. एके203 राइफल एके सीरीज की राइफल है और एके47 का नवीनतम और सबसे एडवांस वर्जन माना जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि एके203 राइफल विश्वसनीय, टिकाऊ और इस्तेमाल करने में आसान है. यह राइफल काफी हल्की है. एके47 का वजन करीब 4.3 किलो है और एके203 इससे भी हल्की राइफल है.


AK203 की मारक क्षमता 800 मीटर है. साथ ही इसमें एके47 के मुकाबले 10 राउंड ज्यादा लोड किए जा सकते हैं. एके203 एक मिनट में 700 गोली दाग सकती है. इस राइफल में इंटीग्रेटेड कंपेन्सेटर और फ्लैश सप्रेशर है जो किसी राइफल को ऑटोमैटिक बनाते हैं. साथ ही इनके चलते गोलीबारी के दौरान राइफल के जाम होने की समस्या भी नहीं होती है. एके203 राइफल की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में करीब 500 मिलियन राइफल्स विभिन्न देशों की सेनाओं द्वारा इस्तेमाल की जा रही हैं. इनमें से 100 मिलियन अकेले एके सीरीज की राइफल्स हैं और इनमें भी हर पांच में एक राइफल एके203 है. दुनियाभर के करीब 100 देशों की सेनाओं के पास एके सीरीज की राइफल्स हैं और इनकी संख्या भी लगातार बढ़ रही है.

साल 1998 में भारतीय सेना में इंसास राइफल्स को शामिल किया गया था. हालांकि अविश्वसनीयता, अक्षमता और निम्न गुणवत्ता के कारण इससे भारतीय सेना की मारक क्षमता प्रभावित रही. यही वजह है कि लंबे समय से इंसास राइफल्स को रिप्लेस करने की जरूरत महसूस की जा रही थी. साथ ही इंसास में 5.56×45 मिलीमीटर की गोली इस्तेमाल होती है, जो उतनी मारक नहीं है. वहीं एके47 में 7.62×39 मिलीमीटर की गोली इस्तेमाल होती है जो इंसास की गोली के मुकाबले ज्यादा मारक है.

Share:

Next Post

शिवराज सरकार हुक्का बार और लाउंज के खिलाफ बना रही ये बड़ा प्लान

Tue Oct 18 , 2022
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के निर्देशानुसार प्रदेश को नशा मुक्त (drug free state) बनाने के लिये चौतरफा कार्रवाई की जा रही है. नशा मुक्ति अभियान (drug de-addiction campaign) को प्रदेश में सघनता से चलाया जा रहा है. शिवराज सरकार (Shivraj government) हुक्का बार और लाउंज के खिलाफ कानून (law) […]