बड़ी खबर

नई सरकार बनते ही भारतीय सेना को किया जाएगा मजबूत, K-9 वज्र के लिए खर्च होंगे 6000 करोड़


नई दिल्ली। केंद्र में नई सरकार (new government) बनते ही भारतीय सेना (Indian Army) को और शक्तिशाली बनाने की तैयारी चल रही है। रक्षा शस्त्रागार (Defense Arsenal) को और घातक किया जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से अंतिम मंजूरी देनी बाकी है। नई सरकार बनते ही के-9 वज्र आटोमैटिमैक हॉवित्जर (K-9 Vajra Automatic Howitzer) जैसे से कई रक्षा सौदों को मंजूरी मिलने वाली है।


एक जानकारी के अनुसार 100 और के9 वज्र तोपें और 30 एमकेआई के लिए इंजन खरीदने के लिए 6,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन सभी हथियारों को आत्मनिर्भरता परियोजना के तहत भारत में ही बनाया जाएगा। रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि केंद्र द्वारा मंजूरी दिए जाने वाली परियोजनाओं में मिसाइल विकास परियोजनाएं भी शामिल हैं, जिन्हें अनुसंधान और विकास के लिए शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि के-9 वज्र को पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर तैनात किया गया है। जल्द ही भारतीय सेना के लिए 100 और के-9 वज्र को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। के9 वज्र का वजन 50 टन है और यह 50 किलोमीटर से अधिक दूरी तक गोले दाग सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही इस बात पर जोर दे चुके हैं कि सत्ता में वापस आने के बाद उनकी सरकार त्वरित निर्णय लेगी और अपने सभी एजेंडों पर काम में तेजी लाएगी। आपको बता दें कि सरकार द्वारा तैयार की गई दूसरी बड़ी परियोजना में एसयू-30 फाइटर एचके विमान की खरीद शामिल है। इस सौदे में ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की कोरापुट यूनिट में लाइसेंस के तहत बनाए जाने वाले लगभग 200 इंजनों की खरीद शामिल होगी।

Share:

Next Post

कांग्रेस से क्या उम्मीद करें, अग्निपथ योजना पर अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को घेरा

Thu May 30 , 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी अखाड़े में जमकर पसीना बहाया है. पार्टी दावा कर रही है कि वह लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने जा रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री व पार्टी के दिग्गज नेता अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. साथ ही […]