विदेश

भारतवंशी प्रत्याशी सारा गिडियन को ओबामा का समर्थन मिला


वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मेनी राज्य में सीनेट के लिए भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक प्रत्याशी सारा गिडियन का समर्थन किया है। सारा का चुनाव नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में सीनेट के सबसे हाई प्रोफाइल मुकाबलों में से एक के रूप में देखा जा रहा है। मेनी राज्य असेंबली में अध्यक्ष गिडियन (48) रिपब्लिकन पार्टी की मौजूदा सांसद सुसन कोलिंस को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

अमेरिकी सीनेट में बहुमत हासिल करने के लिए डेमोक्रेट सदस्य गिडियन पर नजर टिकाए हुए हैं। एक हालिया सर्वेक्षण के अनुसार गिडियन 39 के मुकाबले 44 प्रतिशत मतों से कोलिंस से आगे चल रही हैं। गिडियन के पिता भारतीय और मां आर्मेनिया की नागरिक हैं।

कई अन्य चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में भी गिडियन को कोलिंस से मामूली अंतर से आगे दिखाया गया है। कोलिंस शक्तिशाली रिपब्लिकन सीनेटरों में से एक हैं। ओबामा ने एक बयान में सीनेट चुनाव के लिए गिडियन का समर्थन किया।

उन्होंने देश के उन उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसका उन्होंने समर्थन किया है। इनमें गिडियन शामिल हैं। उन्होंने कहा, मुझे विचारशील, सहानुभूतिपूर्ण और योग्य डेमोक्रेटों के विविध समूह का समर्थन करने पर गर्व है। डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के दावेदार जो बिडेन ने भी गिडियन का समर्थन किया है।

भारत से अमेरिका पहुंचे सारा गिडियन के पिता ने रोड आइलैंड में बाल चिकित्सक के तौर पर काम किया। वहीं गिडियन का पालन-पोषण हुआ। बाद में वह अपने पति के साथ वे मेनी राज्य में आ गईं। अगर नवंबर में हुए चुनाव में गिडियन निर्वाचित होती हैं तो वह अमेरिकी सीनेट में चुनी जाने वाली दूसरी भारतवंशी महिला होंगी। कैलिफोर्निया से कमला हैरिस अमेरिकी सीनेट में निर्वाचित भारतीय मूल की पहली सीनेटर हैं।

Share:

Next Post

हिमाचल के ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी कोरोना संक्रमित

Fri Aug 7 , 2020
शिमला । हाल ही में कैबिनेट मंत्री बने पाैैंटा साहिब से विधायक व जयराम सरकार में ऊर्जा मंंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्‍होने स्‍वयं फेसबुक यह जानकारी सांझा की है। सुख राम चौधरी ने लिखा है कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने व मेरे निजी सहायक के कोरोन पॉजिटव आने पर मैंने टेस्ट करवाया […]