विदेश

काबुल में बंदूक की नोक पर भारतीय नागरिक का अपहरण, दिल्ली में रहता है परिवार

काबुल। सत्ता पर काबिज होते ही भले तालिबान (Taliban) ने एलान किया हो कि अब वह किसी से बदला नहीं लेगा, लेकिन ऐसा हकीकत में नहीं है। तालिबानी, हर एक उस शख्स से बदला ले रहे हैं जो अफगान सरकार के साथ थे।

खबर है कि काबुल में अफगान मूल (Afghan origin) के एक भारतीय नागरिक (Indian citizens) का दिनदहाड़े अपहरण (Kidnapping) कर लिया गया। माना जा रहा है कि बंदूक की नोक (gun point) पर अपहरण करने वाले तालिबानी ही थे। घटना के बाद भारत सरकार (Indian government) के विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) से संपर्क साधा गया है और त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।


साथियों के साथ हुआ अपहरण 
अफगान मूल के भारतीय नागरिक बंसरी लाल अरेन्दे काबुल में कारोबार करते हैं। वह फार्मास्र्युटिकल उत्पादों के व्यवसायी हैं। सोमवार सुबह करीब आठ बजे कुछ लोग उनकी दुकान पर आए बंदूक की नोक पर उन्हें व उनके साथियों का अपहरण कर लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि बसंदी लाल अरेन्दे के सभी साथी भागने में कामयाब हो गए।

विदेश मंत्रालय से हस्तक्षेप की मांग 
इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने बताया कि उन्हें अफगान में हिंदू-सिख समुदाय की ओर से अपहरण की जानाकारी मिली है। इसके बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय से संपर्क कर इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।

Share:

Next Post

दक्षिण कोरिया ने गूगल पर लगाया 1300 करोड़ का जुर्माना

Wed Sep 15 , 2021
सिओल। दक्षिण कोरिया (South Korea) के प्रतिस्पर्धा आयोग (competition commission of South Korea)ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम(mobile operating system) में अपने दबदबे का दुरुपयोग करने को लेकर गूगल (Google) पर 1,305 करोड़ रुपये (207.4 अरब वॉन) का जुर्माना (Rs 1,305 crore fine) लगाया है। देश में यह अब तक का सबसे बड़ा एंटीट्रस्ट दंड माना जा […]