• img-fluid

    इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की

  • September 12, 2024


    चंडीगढ़ । इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए (For Haryana Assembly Elections) 11 उम्मीदवारों की सूची (List of 11 Candidates) जारी की (Released) । आदित्य चौटाला डबवाली से चुनावी मैदान में हैं।


    हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इंडियन नेशनल लोकदल ने जारी उम्मीदवारों की सूची में प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला की पत्नी सुनैना चौटाला को फतेहाबाद से चुनावी मैदान में उतारा गया है। जबकि आदित्य चौटाला को डबवाली से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने टोहाना से कुणाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, मुलाना (एससी) से प्रकाश भारती, पुन्हाना से दया भड़ाना, नूंह से ताहिर हुसैन, पिहोवा से बलदेव सिंह वड़ैच, नीलोखड़ी (एससी) से बलवान वाल्मीकि, फिरोजपुर झिरका से मोहम्मद हबीब और इसराना (एसी) से सूरजभान नारा को चुनावी मैदान में उतारा है।

    इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी में पोस्ट कर लिखा, “हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इनेलो पार्टी ने विभिन्न विधानसभाओं के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। हर प्रत्याशी अपने क्षेत्र की तरक्की और जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध  है।

    बता दें कि हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। दोनों पार्टियों के बीच जुलाई में गठबंधन हुआ था। समझौते के अनुसार, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से इनेलो 53 सीटों और बसपा 37 सीटों पर लड़ रही है। गठबंधन की तरफ से अभय चौटाला को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया गया है। बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। पार्टी का कांग्रेस से साथ गठबंधन नहीं हो सका है, वह अकेले दम पर ही हरियाणा के चुनावी रण में उतरने जा रही है।

    Share:

    महाराष्ट्र में महंगाई को लेकर चस्पा एक पोस्टर ने बढ़ा दी सियासी तपिश

    Thu Sep 12 , 2024
    मुंबई । महाराष्ट्र में (In Maharashtra) महंगाई को लेकर चस्पा एक पोस्टर (A Poster pasted about Inflation) ने सियासी तपिश बढ़ा दी (Increased the Political Heat) । पोस्टर में निशाने पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं। मराठी में लिखा है ‘तूम्ही उपाशी भाजप तूपाशी’। मतलब आप भूखे हैं और इसमें भाजपा आपकी मदद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved