खेल

भारतीय खिलाड़ियों का चीन में शानदार प्रदर्शन, शॉटपुट में तेजिंदरपाल ने दिलाया गोल्ड

नई दिल्ली: भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) का चीन में खेले जा रहे एशियन गेम्स (asian games) में शानदार प्रदर्शन (Superb performance) रविवार को भी जारी है. इस दिन भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर पदक जीते. शॉटपुट (shotput) में भारत को तेजिंदरपाल सिंह तूर (Tejinderpal Singh Toor) से काफी उम्मीदें थीं. इस खिलाड़ी ने भारत को निराश नहीं किया और शानदार खेल दिखाते हुए देश की झोली में गोल्ड मेडल डाला.

ये भारत का इन खेलों में कुल 13वां गोल्ड मेडल है. तेजिंदर पहले पिछड़ रहे थे लेकिन फिर उन्होंने वापसी की और सोने का तमगा हासिल किया. तूर ने 20.36 मीटर का थ्रो फेंक गोल्ड मेडल जीता. तेजिंदर से पहले एथलेटिक्स में भारत को अविनाश साबले ने 3000 मीटर स्टीपलचेज में गोल्ड मेडल दिलाया. ये मेडल ऐतिहासिक था क्योंकि भारत ने इससे पहले इस इवेंट में पहले कभी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल नहीं जीता था. अविनाश ने 8:19:53 मिनट में रेस पूरी कर पहला स्थान हासिल किया.


वहीं भारतीय एथलीट्स ने 1500 मीटर में भी तीन पदक अपने नाम किए हैं. हरमिलन बैंस ने महिलाओं की 1500 मीटर रेस में दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने ये रेस 4:05.39 मिनट में पूरी की और सिल्वर मेडल जीता. इस रेस में पहले स्थान बहरीन की विनफ्रेड यावी के नाम रहा. इसी देश की मार्टा योटा तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं पुरुष वर्ग में अजय कुमार सरोज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया तो वहीं जिनसन जॉन्सन ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.

पहला स्थान कतर के मोहम्मद अलगारनी के नाम रहा. तूर ने एशियन गेम्स में दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले वह 2018 जकार्ता एशियन गेम्स में भी मेडल जीतने में सफल रहे थे.दूसरे स्थान पर सऊदी अरब के मोहम्मद दाउदा रहे. चीन के चिन लियू यांग ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

Share:

Next Post

गोली मारने सहित ट्रक व डंपर से कुचलने की धमकी मिल रही : निशा बांगरे

Sun Oct 1 , 2023
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) की डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Deputy Collector Nisha Bangre) अपने इस्तीफे की मांग को लेकर आमला से भोपाल (Amla to Bhopal) तक की पैदल न्याय यात्रा (justice march on foot) निकाली है. इस यात्रा को आज पूरे चार दिन हो गए हैं. यात्रा के तीसरे दिन डिप्टी कलेक्टर ने […]