देश व्‍यापार

क्या भारतीय स्टार्टअप कंपनियों पर पड़ा मंदी का असर ? 2022 में 33 फीसदी कम मिली फंडिंग

नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश की स्टार्टअप कंपनियों (startup companies) को कैलेंडर साल 2022 में 24 अरब डॉलर की रकम मिली। 2021 के मुकाबले यह 33 फीसदी कम है। हालांकि, 2019 या 2020 की तुलना में यह दोगुना रकम है। 2019 में 13.2 अरब डॉलर, 2020 में 10.9 अरब डॉलर और 2021 में 35.2 अरब डॉलर की रकम मिली थी।


प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (pwc) इंडिया की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में आर्थिक धीमापन के बावजूद वैश्विक निवेशक (global investors) अभी भी भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम (Indian Startup Ecosystem) को लेकर सकारात्मक हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती स्तर पर जो सौदे हुए हैं मात्रा के लिहाज से उनकी हिस्सेदारी कुल फंडिंग में 60-62 फीसदी रही है। जबकि मूल्य के लिहाज से यह करीब 12 फीसदी रही है। सौदे का औसत आकार चार अरब डॉलर रहा है। कंपनियों की वृद्धि और बाद के स्तर पर जो सौदे हुए हैं मूल्य के लिहाज से उनकी हिस्सेदारी 88 फीसदी रही है। वृद्धि वाले स्तर पर औसत सौदा 4.3 करोड़ डॉलर जबकि बाद वाले चरण में 9.4 करोड़ डॉलर का औसत रहा है।

बंगलूरू, एनसीआर और मुंबई का हिस्सा 82 फीसदी
रिपोर्ट में कहा गया है कि बंगलूरू, मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) का हिस्सा फंडिंग में 82 फीसदी रहा है। 28 फीसदी स्टार्टअप इन शीर्ष तीन शहरों के ही रहे हैं। इन्होंने दो करोड़ डॉलर से ज्यादा की रकम हासिल की है। बंगलूरू में सबसे अधिक यूनिकॉर्न हैं।

Share:

Next Post

अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन अब खतरे से बाहर, कैंसर की सर्जरी हुई सफल

Thu Jan 12 , 2023
वाशिंगटन (Washington) । अमेरिका (America) की फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की पत्नी जिल बाइडेन (Jill Biden) की कैंसर की सफल सर्जरी (successful cancer surgery) हो गई है। अब वह खतरे से बाहर हैं। उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखा जा रहा है। डॉक्टरों (Doctors) ने जिल बाइडेन के शरीर में बढ़ […]