खेल

भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी-20 में बांग्लादेश को 8 रन से हराया, सीरीज में अजेय बढ़त

ढाका (Dhaka)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh women’s cricket team) को 8 रनों से हराकर (defeating 8 runs) सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना सकी। जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 87 रन पर ही सिमट गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 33 रन के स्कोर पर स्मृति मंधाना (13) के रूप में पहला झटका लगा। इसी स्कोर पर भारत ने शफाली (19) और हरमनप्रीत (0) के विकेट खो दिए। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच भारतीय टीम 95 रन ही बना सकी। जवाब में बांग्लादेश की खराब शुरुआत रही और मेजबान टीम ने 30 रन तक अपने 4 विकेट। इसके बाद कप्तान निगार सुल्ताना ने संघर्ष किया लेकिन जीत नहीं दिला सके।


सीरीज के पहले टी-20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर दूसरे टी-20 में दुर्भाग्यशाली रही और पहली गेंद पर ही आउट हो गई। वह सुल्ताना खातून की गेंद पर बोल्ड हो गई। वह बांग्लादेश के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट होने वाली पहली भारतीय कप्तान बनी है। बता दें कि यह तीसरा मौका है, जब हरमनप्रीत टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहली गेंद पर शून्य पर आउट हुई हों।

जेमिमा रोड्रिगेज आज संघर्ष करती हुई नजर आई। बांग्लादेश के स्पिनरों की कमाल की गेंदबाजी के चलते वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुई। इस बीच उन्होंने रनों के मामले में वेस्टइंडीज की हैली मैथ्यूज (1,716) और इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (1,721) को पीछे छोड़ दिया। वह इस समय विश्व की 22वीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उनके अब 82 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 29.20 की औसत से 1,723 रन हो गए हैं।

अपना दूसरा टी-20 मैच खेल रही मीनू मणि ने प्रभावित किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 2.20 की इकॉनमी रेट से 9 रन देते हुए 2 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने एक ओवर मेडन भी किया। बेरेड्डी अनुषा ने अपने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 1 विकेट लिया। दीप्ति शर्मा ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर 12 रन देते हुए 3 विकेट लिए। शफाली ने 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भी खराब शॉट लगाकर अपने विकेट दिए। मुश्किल घड़ी में कप्तान निगार सुल्ताना ने 55 गेंदों में 38 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए।

भारतीय टीम के लिए बल्ले से खराब दिन रहा और निर्धारित 20 ओवरों के बाद पूरी टीम महज 95/8 का स्कोर ही बना सकी। यह बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में भारतीय महिला टीम का सबसे कम स्कोर बन गया है। इससे पहले 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ भारत का सबसे कम स्कोर 101 रन था।

Share:

Next Post

ईडी के जीएसटीएन से सूचना साझा करने का उठा मुद्दा, कई राज्यों ने जताया विरोध

Wed Jul 12 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद (Goods and Services Tax (GST) Council) की मंगलवार को 50वीं बैठक में गैर-भाजपा शासित राज्यों (Non-BJP ruled states) के वित्त मंत्रियों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate -ED) को जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) (GST Network -GSTN) से सूचना साझा करने के केंद्र के फैसले पर चिंता […]