बड़ी खबर

रूस की सेना छोड़ने लगे भारतीय? विदेश मंत्रालय ने जारी किया ये बयान

नई दिल्ली: रूसी सेना (Russian army) में भारतीय नागरिकों (Indian citizens) को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. हाल ही में रूस में सूरत के युवा की मौत से ये मामला और पेचीदा हो गया है. इस बीच विदेश मंत्रालय ने पूरे विवाद पर सोमवार को एक बयान जारी किया और बताया कि रूसी सेना में सहायक कर्मियों के रूप में काम कर रहे कई भारतीयों को भारत की मांग के बाद कार्यमुक्त कर दिया गया है.

बयान में ये भी कहा गया कि भारतीय विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) रूसी अधिकारियों से मिलकर मामले को उठा रहा है. मॉस्को के साथ दिल्ली ने लगातार बातचीत की है. विदेश मंत्रालय के बयान में उन मीडिया रिपोर्ट्स को भी गलत बताया गया है जिनमें ये दावा किया गया कि भारतीयों ने रूसी सेना से कार्यमुक्त होने के लिए मदद मांगी है.


विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारतीय दूतावास हर केस पर नजर बनाए हुए है और रूसी अथॉरिटी के साथ इस मामले को उठाया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप कई भारतीयों को पहले ही डिस्चार्ज कर दिया गया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूस की सेना से भारतीयों को बाहर निकालने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. इससे पहले आए विदेश मंत्रालय के बयान में भारतीयों को किसी भी विदेश भेजने वाली एजेंसी, एजेंट से सावधान रहने की सलाह दी गई थी.

सूरत के लड़के की रूस में मौत का दावा
रूस में नौकरी के लिए गए 23 वर्षीय युवक की एक मिसाइल हमले में मौत का दावा किया जा रहा है. 23 वर्षीय हैमिल अश्विन मंगेकिया को रूसी सेना में सहायक के रूप में भर्ती किया गया था, जिसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बाबा ब्लॉग के विज्ञापन के जरिए अश्विन मंगेकिया को पहले मुंबई, वहां से चेन्नई और रूस ले जाया गया था.

Share:

Next Post

भारत ही नहीं दुनिया में इस जगहों पर भी होती है भगवान महादेव की पूजा, जानें कौन से हैं वो स्थान

Mon Feb 26 , 2024
डेस्क: हिन्दू धर्म (Hindu religion) में हर साल फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च 2024, शुक्रवार को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान महादेव (Mahadev) के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. महादेव […]