तेहरान। विदेशी धरती पर भारत ने एक बार फिर अपनी कूटनीति का जादू दिखाया है। इजरायल-ईरान युद्ध के बीच फंसे भारतीय छात्रों के लिए तेहरान ने अपना एयर स्पेस खोल कर भारत के साथ अच्छे संबंधों का निर्वहन किया है। बता दें कि ईरान ने सिर्फ भारत के लिए अपना एयर स्पेस चालू करने की घोषणा की है। इसके बाद कम से कम 1000 भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी का रास्ता साफ हो गया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का परिचायक माना जा रहा है।
ईरान (Iran) ने सिर्फ भारत (India) के लिए खोला अपना हवाई क्षेत्र (Airfield) खोला है। इसके बाद 1,000 छात्र (Student) आज रात दिल्ली (Delhi) लौटेंगे। ईरान के इस कदम से तेहरान (Tehran) में फंसे हुए छात्रों की वापसी सुनिश्चित हो गई है। इससे उन सभी ने राहत की सांस ली है। पहली फ्लाइट आज रात करीब 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दूसरी और तीसरी फ्लाइट शनिवार को आएंगी। इनमें से एक सुबह और दूसरी शाम को नई दिल्ली पहुंचेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved