इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंडिगो ने निरस्त की बैंगलुरु उड़ान, बुकिंग करवा चुके यात्री हो रहे परेशान

इंदौर। देश की प्रमुख निजी एयरलाइंस इंडिगो द्वारा इंदौर से लगातार अपनी उड़ानों को निरस्त किया जा रहा है। आज भी कंपनी ने बैंगलुरु से इंदौर आकर वापस बैंगलुरु जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया। इसके कारण इन उड़ानों में बुकिंग करवा चुके यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ई-959/6402) दोपहर 2.55 बजे बैंगलुरु से इंदौर आकर 3.25 बजे वापस बैंगलुरु जाती है। कंपनी ने आज इस उड़ान को निरस्त कर दिया है। कंपनी ने इस उड़ान को निरस्त करने के लिए विमानतल प्रबंधन को ऑपरेशनल कारणों की बात कही है। वहीं यात्रियों को रिफंड और रीबुकिंग का विकल्प दिया है।


लेकिन बैंगलुरु की आने और जाने वाली उड़ानें रात की होने के कारण जिन यात्रियों को दिन में जाना या आना था उन्हें परेशानी हो गई। बताया जा रहा है कि यात्रियों की कमी के कारण कंपनी ने उड़ान को निरस्त किया है। कंपनी पिछले कुछ महीनों से लगातार अपनी उड़ानों को निरस्त कर रही है, जिससे यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं।

Share:

Next Post

700 मजदूरों से धोखा, दिवालिया कंपनी के मालिक को थाने ले गए, हंगामा

Tue Aug 23 , 2022
इंदौर। 700 से ज्यादा मजदूरों का वेतन और पीएफ नहीं देने के मामले में थानेे पर मजदूरों ने कंपनी के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि कंपनी वाले अलग-अलग शहरों में कंपनी खोलकर मजदूरों का वेतन और पीएफ खा जाते हैं और बाद में कंपनी को दिवालिया बताकर दफ्तर बंद कर देते […]