इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर

भोपाल में तेज हवाओं के कारण उतर नहीं पाया इंडिगो का विमान, डायवर्ट होकर आया इंदौर


– भोपाल में मौसम साफ होने पर ढाई घंटे बाद इंदौर से हुआ रवाना
– यात्रियों को ढाई घंटे तक विमान में ही बैठाए रखा, यात्री होते रहे परेशान
इंदौर। आज सुबह राजधानी भोपाल (Bhopal) में तेज हवाओं के कारण हवाई यातायात प्रभावित हुआ। हैदराबाद से भोपाल आ रहा इंडिगो (Indigo Flight) का विमान तेज हवाओं के कारण उतर नहीं पाया और इसे डायवर्ट (Divert) कर इंदौर (Indore) लाना पड़ा। भोपाल में मौसम साफ होने के बाद यह विमान करीब ढाई घंटे बाद यह विमान इंदौर से रवाना हुआ। तब तक यात्री विमान में ही परेशान होते रहे।


विमानतल से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह हैदराबाद से 9.05 बजे भोपाल आने वाली फ्लाइट (6ई-7121) तय समय पर भोपाल पहुंची, लेकिन तेज हवाओं के कारण विमान को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई। छोटा एटीआर विमान होने के कारण तेज हवा में नियंत्रण मुश्किल होने के चलते इसे डायवर्ट कर इंदौर भेजा गया। यह विमान 9.35 बजे इंदौर पहुंचा। इसमें 70 से ज्यादा यात्री सवार हैं। विमान भोपाल में मौसम साफ होने की प्रतीक्षा करता रहा। विमान में कुल 73 यात्री सवार थे। देरी के कारण इनमें से 28 यात्री इंदौर में ही उतर गए। वहीं शेष 45 यात्री भोपाल जाने के लिए विमान में ही बैठे रहे। इस दौरान यात्री विमान में ही परेशान होते रहे। यात्रियों को इसलिए उतारा नहीं गया है क्योंकि विमान से उतारकर दोबारा बैठाने के लिए कम्पनी को बोर्डिंग की पूरी जांच और प्रक्रिया दोबारा करना पड़ती है।भोपाल में मौसम साफ होने पर विमान करीब ढाई घंटे बाद 11.55 बजे इंदौर से रवाना हुआ।

Share:

Next Post

किफायती मोबाइल फोन पर हैक होने का खतरा, जानिए क्या है वजह

Sun Jun 5 , 2022
नई दिल्ली: नई रिसर्च से सामने आया है कि किफायती मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाला यूनिसोक प्रोसेसर को हैक करना बेहद आसान है और यह आपके फोन के लिए घातक साबित हो सकता है. रिसर्च को दौरान Motorola Moto G20 में लगे Unisoc T700 चिपसेट पर खामियां पाई गई थी. इसके अलावा अन्य किफायती […]