इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : कागजों पर उगा दिए 11 लाख के पेड़, अधिकारी निलंबित

 

भ्रष्टाचार के खिलाफ कलेक्टर ने तेवर दिखाए
इंदौर।  शहर के ग्रामीण क्षेत्र (Rural Area) के ग्राम रोजगार सहायक (Village Employment Assistant) ने कागजों ( Papers) पर ही 11 लाख रुपए के पेड़ (Trees) उगा दिए। जब अधिकारी जांच (Investigation) करने पहुंचे तो गिने-चुने पेड़ नजर आए। मामले की रिपोर्ट जब कलेक्टर के पास पहुंची तो उन्होंने तत्काल भ्रष्ट अधिकारी को हटाकर वसूली का नोटिस जारी कर दिया।


कनाडिय़ा तहसील के ग्राम गरिया में ग्राम रोजगार सहायक (Village Employment Assistant) जगदीश प्रेमसिंह सिसौदिया ( Jagdish Prem Singh Sisodia) द्वारा वर्ष 2017 से वर्ष 2019 के दौरान प्लांटेशन के दो कार्य मंजूर किए गए थे। इस मामले की जनपद पंचायत द्वारा जांच की गई तो पता चला कि अधिकारी ने कागजों पर ही प्लांटेशन कर दिया। मामला गरमाने पर जांच की तो ग्राम रोजगार सहायक (Village Employment Assistant)  दोषी पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर उस पर 11 लाख 26 हजार रुपए की वसूली निकाली गई, लेकिन वह राशि जमा करने में आनाकानी करने लगा। पंचायत अधिकारियों (Panchayat Officers)  द्वारा जांच रिपोर्ट (Inquiry Report) कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) को सौंपे जाने पर उन्होंने कल ग्राम रोजगार सहायक को पद से हटा दिया है।

Share:

Next Post

पति ने पेट्रोल डालकर पहले पत्नी को जलाया, फिर खुद भी लगा ली आग; जनिए क्‍या थी वजह

Fri Aug 6 , 2021
ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) जिले में एक युवक ने पेट्रोल (Petrol) डालकर पहले अपनी पत्नी को जलाया और फिर खुद भी आग लगा ली. दोनों की हालत गम्भीर है. पत्नी को डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है, जबकि पति का जिला अस्पताल में ही उपचार किया जा रहा है. सदर […]