देश

Corona: बीते 24 घंटे में 1000 से अधिक लोगों की गई जान, 1.72 लाख मरीज, सक्रिय मामले 15 लाख के पार

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में कोरोना ने फिर से 1000 से अधिक लोगों की जान ले ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार (3 फरवरी) के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 72 हजार 433 (1,72,433) नए मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 6.8 फीसदी अधिक हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 1008 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 15.33 लाख (15,33,921) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 2.59 लाख( 2,59,107) रही। हालांकि राहत की बात यह है कि रोजाना संक्रमण दर घटकर 10.99 फीसदी पर आ गई है।

तीन दिन में कोरोना ने ले ली 4000 लोगों की जान
तीन दिन में ही कोरोना ने 4000 लोगों की जान ले ली। हालांकि पिछले सप्ताह की तुलना में केस भले ही कम हुए हों लेकिन मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। हालांकि कल की तुलना में आज कम लोगों की मौत हुई है।


मामले फिर बढ़े
बता दें कि बीते बुधवार को 1.61 लाख केस सामने आए थे लेकिन आज गुरुवार को जारी आंकड़े के अनुसार 1.67 लाख मामले सामने आए हैं। यानी कि कल की तुलना में 6 फीसदी अधिक मामले सामने आए हैं। मंगलवार को जारी आंकड़े में 1.67 लाख केस सामने आए थे वहीं सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए थे।

दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी
दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। बीते 24 घंटों में यहां 3,023 मामले सामने आए और 27 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि पिछले दिन यहां 2,683 मरीज सामने आए थे।

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,359 नए मामले
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,359 नए मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 9.81 लाख हो गई है।

यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5052 नए मामले
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5052 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हो गई है।

Share:

Next Post

यूपी चुनाव 2022 : विधायक जी के घर लगे रुपये के पेड, 5 साल में ही बन गए लखपति से करोड़पति

Thu Feb 3 , 2022
नई दिल्‍ली । नेताओं (leaders) के घर में लगता है पैसे के पेड़ लगे हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो केवल चार साल में करीब 6 लाख की संपत्ति (Property) बढ़कर 7 करोड़ से अधिक नहीं होती। वहीं, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2012-13 में यूपी में प्रति व्यक्ति आय 33 हजार 137 रुपये थी। 2016-17 […]