img-fluid

इंदौर: 14 साल की छात्रा ने मौत को गले लगाया

May 16, 2025

संयोगितागंज क्षेत्र के श्यामाचरण शुक्ल नगर की घटना, बहन खाना देने गई

इंदौर। आत्महत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक छात्रा (student) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कोई स्पस्ट कारण तो सामने नहीं आया, लेकिन कुछ दिनों से वह तनाव (Tension) में जरूर थी। परिजन (Relatives) के बयान के बाद ही साफ होगा कि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया?



संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि श्यामाचरण शुक्ल नगर की रहने वाली 14 साल की पूर्वी पिता सुरेश खांडे ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। पूर्वी की बड़ी बहन कल उसे घर के पीछे वाले कमरे में खाना देने के लिए गई तो वह फंदे पर लटकी मिली। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पूर्वी की दो बड़ी बहन और एक भाई है। उसके पिता सुरेश ट्रेवल्स पर काम करते हैं। बताया जा रहा है कि मां सगीता करीब एक माह पहले किसी कारणवश परिवार को छोडक़र चली गई थी। दो दिन पहले ही वह पूर्वी को एक रिश्तेदार के यहां शादी में मिली थी। तब मां संगीता ने उससे बात नहीं की। इसके बाद से पूर्वी तनाव में आ गई थी। हालांकि यह आत्महत्या का कारण है या नहीं पुलिस जांच करेगी। पूर्वी 8वीं क्लास की छात्रा थी। उसने बीते समय ही सप्लीमेंट्री की परीक्षा भी दी थी। परिजनों के बयान के बाद ही साफ हो पाएगा कि पूर्वी ने आखिर जान क्यों दी। संयोगितागंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है।

युवक ने भी जान दी
एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। हीरानगर पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय विकास पिता चंदू निवासी गौरीनगर ने घर में फांसी लगा ली। वह सेंटिंग का काम करता था। यह साफ नहीं हुआ है कि उसने फांसी क्यों लगाई।

हादसे में घायल बुजुर्ग की मौत
हादसे में घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 69 साल के यूनासराज पिता रतन मसीह को बीते दिनों मिशन अस्पताल के सामने रिक्शा वाले ने टक्कर मार दी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह मिशन अस्पताल कंपाउंड में ही रहते थे।

Share:

  • नए रेलवे स्टेशन के लिए शुरू हुआ काम

    Fri May 16 , 2025
    पार्सल ऑफिस खाली करवाया, पार्किंग भी आज होगी शिफ्ट, इस हिस्से को तोडक़र नए काम की होगी शुरुआत इंदौर। इंदौर के नए रेलवे स्टेशन को बनाने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए पुराने पार्सल कार्यालय को कल ही खाली किया गया और आज पार्किंग भी शिफ्ट की जाएगी। इसके बाद इस हिस्से को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved