संयोगितागंज क्षेत्र के श्यामाचरण शुक्ल नगर की घटना, बहन खाना देने गई
इंदौर। आत्महत्या के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक छात्रा (student) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कोई स्पस्ट कारण तो सामने नहीं आया, लेकिन कुछ दिनों से वह तनाव (Tension) में जरूर थी। परिजन (Relatives) के बयान के बाद ही साफ होगा कि छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया?
युवक ने भी जान दी
एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। हीरानगर पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय विकास पिता चंदू निवासी गौरीनगर ने घर में फांसी लगा ली। वह सेंटिंग का काम करता था। यह साफ नहीं हुआ है कि उसने फांसी क्यों लगाई।
हादसे में घायल बुजुर्ग की मौत
हादसे में घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 69 साल के यूनासराज पिता रतन मसीह को बीते दिनों मिशन अस्पताल के सामने रिक्शा वाले ने टक्कर मार दी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह मिशन अस्पताल कंपाउंड में ही रहते थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved