इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 2693, नए 492

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 492 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 4684 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 152731 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 4684 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 4153 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 37115 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 38 है। आज दिनांक तक कुल 729 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 2693 हो गई है।

आज 120 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 33693 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है ।

Share:

Next Post

लार्ड मेघनाद देसाई ने नस्लवाद का आरोप लगाते हुए लेबर पार्टी छोड़ी, निर्दलीय के तौर पर बैठेंगे उच्च सदन में

Sat Nov 21 , 2020
लंदन । भारतवंशी अर्थशास्त्री और लेखक लार्ड मेघनाद देसाई ने ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने पार्टी पर नस्लवाद से प्रभावी तरीके से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है। अब वह ब्रिटिश संसद के उच्च सदन में एक निर्दलीय के तौर पर बैठेंगे  ‘मैं लेबर पार्टी का […]