इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: गणेश विसर्जन करने गए 5 बच्चे डूबे, 3 की मौत

इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore MP) में गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) करने गए तीन युवकों की डूबने से मौत की जानकारी सामने आई है। इंदौर के सुपर कारिडोर (Indore Super Corridor) पर खदान के गड्ढे में डूबने से तीनों की जान गई। हादसे में दो अन्य युवकों को बचा लिया गया है। गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में कुल पांच युवक डूब गए थे। गांधीनगर थाना पुलिस ने बताया कि मल्हारगंज थाना क्षेत्र के कंडीलपुरा निवासी पांच बच्चों के साथ यह घटना हुई। यह सभी अपने दोस्तों के साथ में गणेश विसर्जन के लिए सुपर कारिडोर आए थे।


गणेश मूर्ति विसर्जन के बाद सभी दोस्त यहीं पर नहाने लगे। इस दौरान अमन कौशल, जय्यू कौशल और अनीस वर्मा की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि दो साथियों अब्बू और चीनू को बचा लिया गया। ये सभी बच्चे घर पर बिना बताए यहां आए थे। सभी के शव अरबिंदो अस्पताल में भेजे गए हैं। शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पहले सभी दोस्त खेड़ीघाट जाने वाले थे लेकिन परिवार वालों ने वहां जाने से मना कर दिया था। इसके बाद सभी लोग घरवालों को बिना बताए वाहन से सुपर कारिडोर पर गणेश विसर्जन के लिए आ गए और यहां पर हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई।

Share:

Next Post

उज्जैन रेप केस के आरोपी को अदालत ने 7 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

Fri Sep 29 , 2023
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain ) में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म (rape of a child) के मामले में पुलिस ने एक ऑटो चालक (auto driver) को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने शुक्रवार को उस आरोपी को स्पेशल पोक्सो एक्ट न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने मामले में जांच को आगे बढ़ाने के […]