इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : 72 भूखंडों की रजिस्ट्री पर प्रशासन ने लगाई रोक


इंदौर।  एक तरफ एंटी माफिया (Anti Mafia Campaign) अभियान जारी है, तो दूसरी तरफ बकाया वसूली के लिए जब्ती-कुर्की (Seizure-attachment) की कार्रवाई भी की जा रही है। केटी कंस्ट्रक्शन कम्पनी (KT Construction Company) को एक करोड़ 63 लाख रुपए से अधिक की राशि का भुगतान करना है, जिसके चलते प्रशासन ने कम्पनी की खरीदी गई जमीन को कुर्क ( Attachment) कर लिया। वहीं निहालपुरमूंडी (Nihalpurmundi) स्थित शिव कुटी कालोनी ( Shivkuti Colony) में 72 भूखंडों की रजिस्ट्रियों पर डायवर्शन टैक्स वसूली (Diversion Tax Recovery) के चलते रोक लगाई गई और 2 मार्च 2021 के बाद जो भी रजिस्ट्री की गई वे भी मान्य नहीं की जाएगी, क्योंकि इन भूखंडों को उसी वक्त कुर्क कर लिया था। मगर कालोनाइजर ने इनमें से कई भूखंड बेच दिए हैं। अभी कलेक्टर के निर्देश पर डायवर्शन टैक्स (Diversion Tax) की वसूली के चलते रोजाना कालोनाइजर-बिल्डरों से लेकर अन्य जमीन मालिकों से वसूली की जा रही है और बड़ी बकाया राशि होने पर उसकी सम्पत्तियां भी कुर्क कर रहे हैं।

 

कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) के निर्देश पर सभी एसडीएम, तहसीलदार और पटवारी इन दिनों डायवर्शन टैक्स की वसूली में जुटे हैं। दरअसल पिछले दिनों राजस्व अमले की बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने कम वसूली होने पर अमले को फटकार लगाते हुए सख्ती करने के निर्देश दिए। लगभग 100 करोड़ का डायवर्शन टैक्स (Diversion Tax) वसूल किया जाना है। हालांकि 3 से 4 करोड़ की राशि अभी वसूली अभियान शुरू होने के चलते प्राप्त भी हो गई है। रोजाना ही बकायादारों की सम्पत्तियों को कुर्क किया जा रहा है और फिर इनको नीलाम कर टैक्स की राशि वसूल की जाएगी। राऊ तहसीलदार संजय गर्ग ने बताया कि ग्राम निहालपुरमूंडी के खसरा नम्बर 840, 841, 842 व अन्य में लगभग 72 भूखंड हैं। 2 मार्च को इन भूखंडों को डायवर्शन टैक्स जमा ना होने पर कुर्क कर लिया था। मगर जानकारी मिली कि शिव कुटी के नाम से कालोनी के इन भूखंडों को बेचा जा रहा है। लिहाजा आदेश जारी किए जा रहे हैं कि 2 मार्च 2021 के बाद संबंधित भूखंडों की अगर रजिस्ट्री ( Registry) की गई है तो वह मान्य नहीं की जाएगी। भूखंड क्र. 503, 508, 101, 102, 103, 108, 109, 110, 111, 112, 113, 115, 116, 121, 122, 124, 125, 126, 127, 128, 129, 130, 131, 132, 133, 136, 137, 138, 139, 140, 155, 161, 162, 163, 164, 165, 201, 202, 203, 204, 205, 206, 207, 208, 209, 210, 218, 231, 234, 238, 239, 240, 241, 242, 243, 244, 259, 265 आदि शामिल हैं।

Share:

Next Post

भाजपा के लिए जोबट सीट दूर की कौड़ी, 6 दावेदारों को मनाना मुश्किल

Sat Oct 2 , 2021
  कलावती भूरिया के निधन से खाली हुई सीट पर भाजपा से एक महिला दावेदार भी इंदौर,संजीव मालवीय। जोबट विधानसभा (Jobat Assembly) को कांग्रेस (Congress) के कब्जे से छीनकर अपनी झोली में डालना भाजपा (BJP) के लिए मुश्किल साबित होगा। 2013 में यह सीट भाजपा (BJP) के पास थी, लेकिन आपसी खींचतान के चलते 2018 […]