• img-fluid

    नशे का अड्डा बनता इंदौर, अब रहवासी भी परेशान, चौकी का घेराव

  • May 31, 2023

    • रहवासियों में आक्रोश, बोले- पुलिस की मिलीभगत से बिक रहा नशा

    इंदौर (Indore)। नशे (Drunk) के खिलाफ रहवासियों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। रहवासियों का आरोप है कि क्षेत्र में खुलेआम नशा बिक रहा है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। रहवासियों ने यहां तक आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से यहां नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। इंदौर, उज्जैन और अन्य शहरों से भी नशे की लत के आदी युवक-युवतियां नशे की पुडिय़ा लेने हमारे क्षेत्र में आते हैं। रहवासियों ने थाने पहुंचने से पहले एक घर में दबिश देकर वहां बन रही नशे की पुडिय़ा जब्त की। यही नहीं, नशेडिय़ों को भी पकडक़र रहवासी थाने लेकर गए। काफी देर तक रहवासी थाने पर डट रहे, तब जाकर पुलिस जागी।

    दरअसल कल रात को शिप्रा थाना क्षेत्र की मागंलिया पुलिस चौकी पर आसपास के रहवासियों ने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर मागंलिया में पीपल चौक पर ड्रग्स तस्कर सक्रिय हैं। देर रात तक यहां लडक़े और लड़कियां ड्रग्स लेने के लिए आते हैं, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। जो ड्रग्स लेने आते हैं, उनमें इंदौर, उज्जैन, देवास, शिप्रा और आसपास के इलाकों के युवक-युवतियां शामिल हैं। उन्होंने नशीला पदार्थ बेचने वाले दो लोगों पर आरोप लगाते हुए उनके नाम जयप्रकाश उर्फ गोलू, ओमप्रकाश उर्फ गट्टू बताए। रहवासियों का यह भी आरोप है कि कल रात को 8 बजे पुलिस चौकी पर पहुंचे और शिकायत की, लेकिन पुलिस आरोपियों के घर 3 घंटे बाद पहुंची। तब तक उन्होंने नशीला पदार्थ दूसरी जगह ठिकाने लगा दिया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुछ गिरफ्तारियां ली हैं। रहवासियों का आक्रोश देखते हुए शिप्रा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने रहवासियों को समझाया कि हम पहले ही नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। नशा करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


    रहवासियों ने ही दी दबिश
    मांगलिया के पीपल चौक में मांगलिया गांव के लोगों ने दबिश देकर नशे की पुडिय़ा बना रहे दो युवकों को पकड़ा। पहले तो इन युवकों को रहवासियों ने खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद पुलिस को सौंप दिया। रहवासियों का कहना है कि इस घर में लंबे समय से यह कारोबार किया जा रहा है। ऐसा संभव ही नहीं कि पुलिस को इसकी जानकारी न हो, फिर भी पुलिस इन्हें पकडऩे से कतराती है।

    पुलिस बोली सर्चिंग करवाई…
    मांगलिया गांव और गांव की पुलिस चौकी शिप्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। जिस हिसाब से रहवासियों ने यहां नशा बेचने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया, उसके बाद पूरे मामले को लेकर मांगलिया चौकी प्रभारी विश्वजीतसिंह तोमर से बात की गई तो उनका कहना था कि रहवासी कुछ नशेडिय़ों को पकडक़र लाए थे, जिन पर कार्रवाई की गई है। रहवासियों ने जहां-जहां नशा बेचने की बात कही है, वहां पुलिस ने सर्चिंग भी करवाई। यह सर्चिंग अब रोज जारी रहेगी। पुलिस की टीम पकड़ाए लोगों से पूछताछ भी कर रही है, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह नशा कहां से लेकर आते हैं और इनके ग्राहकों की सूची में कौन-कौन शामिल है।

    Share:

    संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस को बताया राज्य का सबसे दुखी इंसान, कहा- कमिश्नर को हवलदार बना दिया

    Wed May 31 , 2023
    मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता ही रहता है। कभी सत्ता विपक्ष पर हमला करती है तो कभी विपक्ष सत्ता पर हमला करती है। मंगलवार को शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा है। राउत ने फडणवीस को असंतुष्ट नेता बताया हैं। बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved