इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लंबे इंतजार के बाद इन्दौर बायपास संवरेगा

  • 83 करोड़ की लागत से सर्विस लेन और लाइटिंग का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय मंत्री गडकरी
  • राऊ सर्कल, रालामंडल, अर्जुन बरोदा और एमआर 10 से जुड़े बायपास पर ओवरब्रिज की घोषणा से

इंदौर। राऊ (Rau) से लेकर देवास (Dewas) को जोडऩे वाला 32 किलोमीटर का बायपास (Bypass) के हालात अब बदल रहे हैं। यहां पर जर्जर सर्विस लेन (Service Lane) के साथ ही लाइटिंग कार्य का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के हाथों होगा, वहीं बायपास (Bypass) पर चार नए फ्लाईओवर (Flyover) की घोषणा भी केंद्रीय मंत्री कर सकते हैं। कुल मिलाकर अब बायपास की नई सूरत आने वाले दिनों में देखने को मिलेगी।

32 किलोमीटर के बायपास पर चार फ्लाईओवर Flyover, 7 ओवरब्रिज (Overbridges), दो अंडरपास (Underpass) कुल तेरह छोटे-बड़े ब्रिज बने हुए हैं। यहां पर कई बार मार्ग जर्जर होने और अंधेरे की शिकायत बनी हुई थी। अब इसे दूर कर दिया गया है और जहां भी सर्विस लेन में दिक्कत रही, उसे एनएचएआई (NHAI) दूर करेगा। तकरीबन 21 किलोमीटर की सर्विस लेन (Service Lane) की मरम्मत और यहां पर लाइटिंग का काम एनएचएआई (NHAI) ने तकरीबन 83 करोड़ की लागत से किया गया है, जिसका शुभारंभ 16 सितंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) द्वारा किया जाएगा। सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) ने बताया कि बायपास मार्ग में आ रही दिक्कतों को तकरीबन दूर कर लिया गया है। जो भी कमियां है, उसे जल्द दूर कर दिया जाएगा।

टोल कंपनी का विवाद जारी
बायपास पर टोल कंपनी (Toll Comapny) वाहनों की आवाजाही का टैक्स को ले रही है, लेकिन मार्ग की मरम्मत और सर्विस लेन के खस्ताहाल की जवाबदेही नहीं लेती। कई बार एनएचएआई ने अलग से फंड स्वीकृत कराकर मार्ग की मरम्मत की है। दोनों के बीच मामला चल रहा है। अगर मध्यस्थता नहीं बनी तो टर्मिनेशन होना तय माना जा रहा है।

4 फ्लाय ओवर की दरकार
यह बायपास बनाया गया था तब फ्लाईओवर नहीं होने से यहां काफी बड़ी संख्या में एक्सीडेंट हो रहे थे। तकरीबन 13 स्थानों पर छोटे-बड़े ब्रिज बने हुए हैं। चार स्थानों पर ओवरब्रिज की आवश्यकता है, जिसमें सबसे जरूरी राऊ सर्कल, रालामंडल, अर्जुन बरोदा और एमआर 10 के हिस्से बायपास से जुड़े हैं। यहां पर ओवरब्रिज की दरकार है। संभवत: केंद्रीय मंत्री 4 दिन बाद होने वाले उनके दौरे में कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा भी कर सकते हैं।

Share:

Next Post

अब हिमाचल पर सस्पेंस ! हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे जयराम ठाकुर

Tue Sep 14 , 2021
शिमला । मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) नई दिल्ली में हिमाचल सदन (Himachal Sadan) पहुंच गए हैं। मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ने कहा कि मैं पहले से निर्धारित बैठक में भाग लेने आया हूं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिल्ली (Delhi) जाने पर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा है। गुजरात […]