इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

INDORE : डिवाइडर में घुसे कार सवार, एक की मौत, दो गंभीर

  • दुर्घटनाएं भी अनलॉक हुईं… एबी रोड पर भीषण सडक़ हादसा…

इंदौर। देर रात कार सवार चार युवक सडक़ हादसे ( road accident) का शिकार हो गए। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए। एक युवक साथियों को कार में फंसा छोडक़र भाग गया। आशंका है कि युवक नशे में धुत रहे होंगे। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर (Driver) से टकराते हुए पलट गई।
राजेंद्र नगर पुलिस (Police) ने बताया कि बिजलपुर फाटे के समीप अंग्रेजी शराब दुकान के सामने हादसा हुआ। कार (एमपी09-टीए-8449) में सवार होकर चार युवक महू की तरफ से आ रहे थे। कार तेज रफ्तार में थी। एकाएक चालक ने कार से नियंत्रण खोया और कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए सडक़ से दूर झाडिय़ों में जाकर रुक गई। घटना में चार युवक कार में फंस गए। एक युवक जैसे-तैसे कार से निकला और भाग गया। वहीं कार में फंसे युवकों को देखकर राहगीरों ने 108 को फोन लगाया। राजेंद्र नगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। एक युवक ने मौके ने रास्ते में दम तोड़ दिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं दो युवक एमवाय अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से एक का नाम आशुतोष पता चला है। मृत युवक का नाम शुभम बताया जा रहा है। उधर कार के रजिस्टर्ड नंबर की जांच की गई तो साफ हुआ कि कार महू मार्ग टिही गांव की सरला गिरनार के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस हादसे के शिकार युवकों के परिजन तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर नियंत्रण के लिए कई स्थानों पर पुलिस ने लगाए स्पीड रडार… फिर भी हो रहीं दुर्घटनाएं
शहर में होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने और रेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने की दृष्टि से आज सुबह शहरभर में पुलिस ने बड़ी मुहिम चला रखी है। इस दौरान ऐसे वाहन चालकों को पकड़ा गया, जो या तो नशे की हालत में थे या तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। डीआईजी मनीष कपूरिया ने बताया कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाया गया है। लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जा रहा है कि वे वाहन धीमे चलाएं और सुरक्षित रहें।

Share:

Next Post

INDORE : जेल में मिले मोबाइल से खुला हथियारों का राज

Sun Jun 27 , 2021
  इंदौर। राजस्थान पुलिस की सूचना पर गौतमपुरा पुलिस ने कुछ दिन पहले हथियारों की एक खेप बरामद की थी। बताते हैं कि जेल में बंद सुपारी किलर बाबू के पास से जेल के अंदर जब्त हुए मोबाइल फोन से यह राज खुला था। गौतमपुरा पुलिस ने सलीम और अकरम को गिरफ्तार किया था। आरोपियों […]