इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 14911 हुए, नए 1706


इंदौर। 7 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1706 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10370 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3498 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8581 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 1246957 हो गई है। 7 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1197 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 14911 हो गई है।



334 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 109045 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है

Share:

Next Post

अब श्रीलंका में भारतीय यात्रियों के प्रवेश पर लगायी रोक

Sat May 8 , 2021
कोलंबो। श्रीलंका (Sri lanka) ने कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए भारत(India) से आने वाले यात्रियों के देश में प्रवेश (Entry) पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। हालांकि ऐसा करने वाला श्रीलंका (Sri lanka)अकेला देश नहीं है। इससे पहले कुछ अन्य देशों ने भी ऐसा ही फैसला लिया है। […]