इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 16877 हुए, नए 1627


इंदौर। 9 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1627 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9903 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6849 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8260 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 128459 हो गई है। 8 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1212 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 16877 हो गई है।



1024 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 110370 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

Xiaomi जल्‍द ही पेश कर सकती है लेटेस्‍ट 3 नए टैबलेट, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

Mon May 10 , 2021
स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi कथित तौर पर तीन उच्च स्तरीय एंड्रॉयड टेबलेट्स पर काम कर रही है। आने वाले समय में शाओमी इन्हें लॉन्च करेगी। इनके कोड को नाम दिया गया है- ‘nabu’, ‘enuma’, और ‘elish’ का। ये तीनों MIUI 12.5 के सिस्टम कोड में देखे गए हैं। कोड यह बताता है कि enuma का […]