इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : पूरी बिल्डिंग कोरोना पॉजिटिव, समझाईश देने पहुंचे अधिकारी

इंदौर। नारायणबाग (Narayanbag) की एक मल्टी (Multi) में 25 से ज्यादा लोग संक्रमित ( Infected) मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को सिल कर दिया गया है। अधिकारी भी लगातार यहां पर लोगों को समझाइश देने आ रहे है। कलेक्टर मनीष सिंह  (Collector Manish Singh) व निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी यहां पहुंचे थे। आज भी अपरआयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव लोगों को समझाइश देने पहुंचे और लोगों को मास्क (Mask) लगाने और घर पर ही रहने की हिदायत दी। यहां बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।


सिलिकॉन सिटी में केवल एक मरीज निकला आने-जाने की छूट
वहीं सिलीकॉन सिटी (Silicon City) में राहत की खबर है। यहां पर कल एक ही मरीज संक्रमित मिलने के बाद सख्ती कम कर दी गई है। लोगों को जरूरी काम के लिए आने-जाने दिया जा रहा है।

Share:

Next Post

एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फायनल में पहुंची मैरी कॉम और साक्षी

Fri May 28 , 2021
  दुबई। भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा), और जैस्मीन (57 किग्रा) को एएसबीएस एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Asian Boxing Championships) में कांस्य पदक (bronze medal) से संतोष करना पड़ा। तीनों ही मुक्केबाजों को अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में कजाख मुक्केबाजों रिम्मा वोलोसेंको, अलुआ बाल्किबेकोवा और व्लादिस्लावा कुख्ता के खिलाफ 5-0 से हार का।सामना […]