इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : टीका लगवाने से छूटे कर्मचारियों को मिला एक और मौका


आज फिर टीकाकरण
इंदौर। सप्ताह में चार दिन टीकाकरण की घोषणा के बाद इंदौर शहर में आज फिर कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का काम किया गया। वैक्सीन लगवाने से शनिवार को छूट गए स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी आज एक मौका देकर टीकाकरण के लिए बुलाया गया है। अगर आज वे नहीं आते हैं तो फिर उन्हें वैक्सीन नहीं लगेगी और आखिर में उनका नंबर आएगा। आज टीकाकरण में लोगों ने पहले से ज्यादा उत्साह से भाग लिया।
16 जनवरी से शुरू हुए कोविड-19 के टीकाकरण अभियान के बाद आज फिर पांच अस्पतालों में टीकाकरण किया जा रहा है। इनमें पहले दिन की तरह ही एमवाय अस्पताल, अरबिन्दो अस्पताल, राजश्री अपोलो अस्पताल, बाम्बे हास्पिटल और बीमा हास्पिटल शामिल हैं। प्रत्येक अस्पताल में 100-100 स्वास्थ्य कर्मचारियों और डॉक्टरों को टीके लगाए जाएंगे। पूरी व्यवस्थाएं पहले दिन की तरह ही रखी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 500 लोगों को टीके लगाने के लिए बुलाया गया है और जिन लोगों को टीका लगना है, उनसे फोन पर कन्फर्मेशन ली जा रही है कि वे आएंगे या नहीं, क्योंकि पहले दिन मात्र 378 लोगों को ही टीका लग पाया था और 122 लोग टीका लगवाने नहीं आए थे।


4 दिन टीकाकरण
सप्ताह में केवल सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को ही टीकाकरण होगा, जबकि मंगलवार और शुक्रवार को दूसरे टीकाकरण चलने के कारण अवकाश रहेगा और रविवार को सामान्य अवकाश रहेगा।


छूटे लोगों ने खुद जाकर वैक्सीन की इच्छा जताई
शनिवार को 122 लोग टीकाकरण से छूट गए थे। उनमें से कई लोगों ने आज सेंटर्स पर जाकर टीका लगाने की इच्छा जताई है। टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण से छूटने वाले स्वास्थ्य विभाग के लोगों को आज और मौका दिया जाएगा। अगर वे फिर भी नहीं आते हैं तो उन्हें टीका नहीं लगेगा और जब सामान्य टीकाकरण शुरू होगा, तब उनको टीका लगोगा।

Share:

Next Post

जानिए आज के शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Mon Jan 18 , 2021
दोस्तों आज का दिन सोमवार है जो एक पावन दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है […]