इंदौर न्यूज़ (Indore News) जिले की खबरें

इंदौर : जूते के शोरूम में लगी भीषण आग

इन्दौर। संविदनगर स्थित सब्जी मंडी के पास एक चार मंजिला मल्टी में बने जूते-चप्पल के शोरूम में आज सुबह अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग को चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को भी काफी मशक्कत करना पड़ी। चूंकि शोरूम कांच का बना हुआ था, इसलिए आग लगने के दौरान कांच सड़कों पर दूर फिंकाते रहे। आग फैलती देख आसपास बने सात भवनों में रहने वाले करीब 80 परिवारों को भी सुरक्षित निकालकर दूसरी जगह पहुंचाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार घटना आज सुबह 8.30 बजे की है। संविदनगर स्थित चार मंजिला मल्टी में बने पवन हिरवानी के जूता जैक्शन नामक शोरूम में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने देखते ही देखते पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। मार्निंग वॉक से लौट रहे पूर्व क्षेत्रीय पार्षद अजय नरुका ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। उन्होंने सबसे पहले पास की बिल्डिंगों में रहने वाले परिवारों को बाहर निकलवाया और पास की अन्य बिल्डिंगों में शिफ्ट किया। बताया जा रहा है कि आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ है। सब्जी मंडी के मार्ग को भी बंद कर दिया गया था। करीब 20 टैंकर पानी की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थीं। विद्युत सप्लाय भी बंद कर दी गई थी।

ठेले वाले सुबह-सुबह जला लेते हैं अलाव : क्षेत्रीय रहवासियों ने बताया कि आग लगने की घटना के पूर्व मल्टी के नीचे कुछ ठेले वाले अलाव जलाकर बैठे थे। यह उनका रोज का काम है। मल्टी वालों ने कई बार उनको मना भी किया, लेकिन वे रोज जगह-जगह अलाव जला लेते हैं। ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि ठेले द्वारा लगाए गए अलाव की चिंगारी दुकान तक पहुंच गई होगी, तभी आग लगी। हालांकि आग लगने का स्पष्ट कारण फिलहाल ज्ञात नहीं हो पाया है।

दोपहिया वाहन के शोरूम में आग, कई गाडिय़ां जलीं : भंवरकुआं क्षेत्र के अंतर्गत पालदा में आज सुबह एक दोपहिया वाहन के शोरूम में अचानक आग लग गई। परिणामस्वरूप शोरूम में रखी करीब 8 गाडिय़ां आग की भेंट चढ़ गईं। बताया जा रहा है कि आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया।

Share:

Next Post

IND Vs AUS Test, Live Update : शमी हुए रिटायर्ड, भारत की पारी 36 /9 पर खत्म

Sat Dec 19 , 2020
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे। शमी हुए रिटायर्ड होकर भारत की पारी 36 /9 पर खत्म। ऑस्ट्रेलिया के लिए 90 रन का लक्ष्य मिला है। Mohammad Shami walks off after a blow to his wrist! And India's innings ends on 36 😱 A terrific first session for […]