इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : 13 ट्राले बैंक से फाइनेंस कराए ढाई करोड़ का चूना लगाया

बड़े कारोबारियों की खुली पोल
इंदौर।  13 ट्राले बैंक (bank) से फाइनेंस (finance) कराने के बाद दो लोगों ने हाथ खड़े कर दिए। बैंक ने दोनों के खिलाफ करोड़ों रुपए डुबाने का केस दर्ज करवाया है।
विजय नगर टीआई तहजीब काजी (vijay nagar ti tehzeeb qazi) ने बताया कोटेक महेंद्रा बैंक (kotek mahindra bank) के राहुल पारखे की शिकायत पर गुरप्रीतसिंह घई और राजूसिंह घई के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि दोनों शहर के बड़े कारोबारी परिवार (business family) से संबंध रखते हैं। दोनों ने एबी रोड स्थित विजय नगर (vijay nagar at AB road)  की बैंक शाखा (bank branch) से ट्रालों के लिए लोन लिया और 13 ट्राले खरीदे, लेकिन इनकी किस्तें नहीं चुका रहे हैं। बैंक वाले कई बार इनके ठिकानों पर गए, लेकिन ये नहीं मिले। जब सीज करने की बारी आई तो आधे ट्राले गायब मिले। संभावना है कि या तो ट्रालों को इधर-उधर कर दिया गया या बेच दिया गया। करीब 2 करोड़ 67 लाख से ज्यादा का बैंक बकाया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है। दोनों के बारे में बताया जा रहा है कि ये शहर के पश्चिम क्षेत्र (west zone) में कारोबार करने वाले बड़े कारोबारियों के परिवार से हैं।

Share:

Next Post

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा की तैयारी, अनुभवियों को मौका, 35 तक की उम्र वाले बन सकेंगे अध्यक्ष

Fri Sep 10 , 2021
30 सितम्बर के पहले सभी जिलों के इंदौर।  भाजपा (BJP)  की युवा मोर्चा (Yuva Morcha) टीम में अनुभवी युवाओं को मौका दिया जाएगा। इसके लिए 35 साल की उम्र तक के युवाओं की नियुक्ति की जा सकेगी। पहले इसके लिए 30 साल तक की उम्र की बात कही जा रही थी, लेकिन मोर्चा के प्रदेश […]