इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्षों की घोषणा की तैयारी, अनुभवियों को मौका, 35 तक की उम्र वाले बन सकेंगे अध्यक्ष


30 सितम्बर के पहले सभी जिलों के

इंदौर।  भाजपा (BJP)  की युवा मोर्चा (Yuva Morcha) टीम में अनुभवी युवाओं को मौका दिया जाएगा। इसके लिए 35 साल की उम्र तक के युवाओं की नियुक्ति की जा सकेगी। पहले इसके लिए 30 साल तक की उम्र की बात कही जा रही थी, लेकिन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार (Vaibhav Panwar) ने स्पष्ट कर दिया कि 35 साल तक के युवाओं को मौका मिलेगा।


पिछले दो दिनों से प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Murlidhar Rao)  के नेतृत्व में भाजपा (BJP)  के विभिन्न संगठनों की बैठकों का दौर चल रहा है। इसमें संगठन को मजबूत बनाने और नए लोगों को मौका देने की बात भी कही जा रही है। भाजपा संगठन का युवा मोर्चा (Yuva Morcha)  एक अहम और मजबूत कड़ी माना जाता है, इसलिए इसमें सक्रिय और जोशीले युवाओं की नियुक्ति की जाती है। मोर्चा के जिलाध्यक्ष (District President) की 30 साल की उम्र की गाइड लाइन को लेकर कई अनुभवी युवा अध्यक्ष की दौड़ से बाहर हो गए थे, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि 35 साल तक के अनुभवी युवाओं की नियुक्ति की जा सकेगी। इंदौर नगर के युवा मोर्चा (Yuva Morcha) अध्यक्ष के लिए वर्तमान नगर पदाधिकारी धीरज ठाकुर (Dheeraj Thakur), रोहित चौधरी, मयूरेश पिंगले (Mayuresh Pingle) का दावा मजबूत है। ये सभी 30 से 35 साल की उम्र के बीच हैं। वहीं वर्तमान अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार (Manasvi Patidar) भी अपने संपर्कों के माध्यम से फिर से कार्यकाल बढ़ाने की जुगत लगा रहे हैं। पहले वे पार्षद का चुनाव लडऩा चाह रहे थे, लेकिन अब उनका मन बदल गया है। वहीं नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे (Gaurav Randive) के साथ एबीवीपी में रहे नयन दुबे का नाम भी नए दावेदारों में सामने आया है।

Share:

Next Post

इन्दौर में एक साथ ३ बच्चों को अगवा करने का प्रयास

Fri Sep 10 , 2021
बढ़ते अपराध, तीन कारोबारियों के बेटों को निशाना बनाया इंदौर। चंदन नगर क्षेत्र (Chandan Nagar area)  से दो नाबालिगों (minors) सहित एक युवक के अपहरण (Kidnapping ) के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक तो वारदात के दौरान ही भाग निकला, जबकि नाबालिगों ने स्पीड ब्रेकर में गाड़ी धीमी होते ही गाड़ी से […]