इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

Indore: जेल से छूटने के बाद बना ली थी बड़ी गैंग

इंदौर। बाणगंगा (Banganga) क्षेत्र में 3 साल पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल रहे एक बदमाश और उसके तीन साथियों को हीरानगर पुलिस (Hiranagar Police) ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60 लीटर शराब जब्त की। आरोपी ने जेल से छूटने के बाद एक बड़ी गैंग बना ली थी और शराब की तस्करी कर रहा था।


कल पुलिस (Police) ने चैकिंग (Checking) के दौरान सुखलिया क्षेत्र से एक्टिवा पर 60 लीटर शराब ले जाते डबल मर्डर के आरोपी मंगेश पिता श्रीकांत अकोलकर निवासी सुखलिया को गिरफ्तार किया। आरोपी चार महीने पूर्व ही जेल से जमानत पर बाहर आया है। उसने एक बड़ी गैंग तैयार कर ली थी। इसके माध्यम से आपराधिक घटनाओं का अंजाम दे रहा था। मंगेश के पकड़े जाने के बाद उसके कुछ साथी क्षेत्र में लोगों को धमका रहे थे कि किसने मुखबिरी की। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने मंगेश के तीन साथी आयुष पिता सज्जन, ऋतिक पिता माणिक राव तथा अमन पिता रामस्वरूप निवासी तीनों सुखलिया को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक एक्टिवा भी बरामद की। पुलिस का कहना है कि बदमाश क्षेत्र में लोगों को धमकाते और अवैध वसूली कर रहे थे। उनसे पुरानी घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Share:

Next Post

रहवासी बोले, पहले 80 दुकानें लगती थीं, आज 250 दुकानें

Sat Feb 17 , 2024
चौपाटी वालों का कहना, हमसे ज्यादा गैस सिलेंडर आभूषण वालों के पास हकीकत… पैदल चलना तक दूभर ….रात को कोई बीमार हो जाए तो नहीं ले जा सकते अस्पताल इंदौर। कल रात जब सराफा (Sarafa Market) में महापौर (Mayor) द्वारा गठित जांच कमेटी निरीक्षण करने पहुंची तो रहवासियों का हुजूम उनके सामने पहुंच गया और […]