img-fluid

इंदौर: गाँधी नगर क्षेत्र में किराय पर कार लेकर अन्य प्रदेशो में बेचने वाला गिरोह पकड़ाया, डेड करोड़ की कार पुलिस ने की बरामद

January 20, 2025

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में पिछले दिनों पुलिस (Police) को कई शिकायत मिल रही थी, की कार किराय (Car Rental) पर लेकर अन्य प्रदेशो में बेचने वाला गिरोह सक्रिय है. जो लोगो से अग्रीमेंट करके शुरू में किराया देता है फिर फरार हो जाता है. इस मामले में पुलिस ने खुलास करते हुए गिरोह को गिरफ्तार किया है वही डेड करोड़ ने 11 चार पहिया वाहन बरामद किये है.

बता दे पूरा मामला इंदौर के गाँधी नगर थाना क्षेत्र का है, जहा पिछले दिनों कई पीड़ित पहुंचे थे और उन्होंने शिकायत की थी. की कार किराय पर लेकर अग्रीमेंट करते और शुरू में किराया देते फिर फरार हो जाते है. इस मामले में पुलिस ने टीम घटित कर एक गिरोह का पर्दाफाश कर मुख्य आरोपी और उसके साथियो को गिरफ्तार कर उनसे पुलिस ने 11 कार कीमत डेड करोड़ रु की बरामद की है.


इस मामले में डीसीपी विनोद मीणा ने बताया की शिकायत मिलने पर टीम बनाई गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने मुख्या आरोपी सचिन को पकड़ा जो महू का रहने वाला है. और गुजरात में रह कर सब कार्य कर रहा था वही सचिन से चार वाहन बरामद किए हैं. और इसके साथ ही इसके अन्य साथियों से भी कुछ वाहन बरामद की कुल पूरे इस गिरोह से ग्यारा वाहन क़ीमत डेढ़ करोड़ रुपये बरामद हुए. यह फ़र्ज़ी एग्रीमेंट तैयार करके ही वाहनों को गुजरात महाराष्ट्र और राजस्थान में ठिकाने लगा दिया करते थे, पुलिस अभी इस पूरे मामले में बारीकी से पूछताछ करने में जुटी है.

Share:

ऐश्वर्या की तरह...फिल्मों में काम करने के सवाल पर मोनालिसा ने दिया ऐसा जवाब, हुआ वायरल

Mon Jan 20 , 2025
प्रयागराज: विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ (world famous Maha Kumbh) में करोड़ों लोग इकट्ठा हो रहे हैं. सोशल मीडिया के जमाने में महाकुंभ से जुड़ी कई ऐसी चीजें, ऐसे लोग और रस्में हैं जो अब ट्रेंड करने लगी हैं. कभी आईआईटी बाबा तो कभी चिमटा बाबा के वीडियो रोज ही दिख जाते हैं. इनमें से एक है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved