प्रयागराज: विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ (world famous Maha Kumbh) में करोड़ों लोग इकट्ठा हो रहे हैं. सोशल मीडिया के जमाने में महाकुंभ से जुड़ी कई ऐसी चीजें, ऐसे लोग और रस्में हैं जो अब ट्रेंड करने लगी हैं. कभी आईआईटी बाबा तो कभी चिमटा बाबा के वीडियो रोज ही दिख जाते हैं. इनमें से एक है महाकुंभ में मालाएं बेचने वाली लड़की मोनालिसा, जिसकी सुंदर आंखों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. मोनालिसा का वीडियो बनाकर किसी ने शेयर कर दिया, जिसके बाद से वह वायरल हो गई.
सुंदर आंखों वाली 16 साल की लड़की मोनालिसा को देखने के लिए और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए भीड़ लगने लगी. इस बीच उसके इंटरव्यू लिए जाने लगे और वीडियो तेजी से इंस्टाग्राम और एक्स पर शेयर किए जाने लगे. मोनालिसा से किसी ने सवाल किया कि अगर उन्हें बॉलीवुड से किसी फिल्म में काम करने का ऑफर आता है तो क्या वह करना चाहेंगी? इस पर मोनालिसा ने जवाब दिया कि वह बिल्कुल एक्टिंग करना चाहेंगी.
View this post on Instagram
मोनालिसा एक आदिवासी महिला हैं, जो मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली हैं. वह प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचकर अपना घर परिवार चला रही हैं. उनका वीडियो वायरल होने के बाद से मोनालिसा को महाकुंभ में इतने लोगों ने घेर लिया कि वह परेशान हो गई है. वीडियो, सेल्फी और रील बनाने वाले मोनालिसा का पीछा कर रहे हैं, जिससे परेशान होकर उन्हें कई बार साधुओं के टेंट में शरण लेनी पड़ी.
मोनालिसा ने बताया था कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह फिल्मों में कामयाब होना चाहती हैं. वायरल होने के बाद भीड़ का दबाव बढ़ने की वजह से वह महाकुंभ छोड़ रही हैं. बाहर निकलते ही भीड़ से घिर जाने की वजह से उनको अब डर लगने लगा है. मोनालिसा ने बताया था कि कुछ लोगों ने उनकी खूबसूरती को देखकर उन्हें महाकुंभ से उठा ले जाने की धमकी भी दी थी.
तभी मोनालिसा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन किया था कि उनकी सुरक्षा पर ध्यान दें. मोनालिसा ने बताया था कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के नाम पर लोगों की भीड़ उन्हें घेर लेती है, जिसकी वजह से उनका माला बेचना मुश्किल हो रहा है और कमाई पर बुरा असर पड़ रहा है. उनका परिवार कर्ज लेकर यहां लाखों रुपये का सामान लेकर आया है. हालांकि, अब उन्हें सामान बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved