इंदौर। इंदौर (Indore) रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर ट्रेन (Train) को बोगी में मिली युवती की दो टुकड़ों में लाश (Two Pieces Dead Body) की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है, इंदौर जीआरपी पुलिस (GRP Police) लगातार अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज कंगाल रही है। वही रविवार को ऋषिकेश में कटे हुए हाथ और पैर मिले थे हाथ पर मीरा बेन गोपाल भाई गुदा हुआ मिला।
जहां इंदौर जीआरपी पुलिस लगातार इस नाम की युवती की गुमशुदगी अलग-अलग थाना क्षेत्र में खोज रही है, फिलहाल पुलिस को सफलता नहीं मिली है। अब जीआरपी पुलिस ने मृत युवती की जानकारी देने वाले लोगों को ₹10000 ईनाम देने की घोषणा कर दी है। रेलवे एसपी संतोष कोरी के मुताबिक युवती की मर्डर मिस्ट्री के लिए दो टीम का गठन किया गया है जो अलग-अलग रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।
View this post on Instagram
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved