इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

INDORE हिट एंड रन : कार चालक बुजुर्ग को घसीटता ले गया, मौत

  • रीजनल पार्क के पास रात को हुआ हादसा

इंदौर। तेज रफ्तार (Speeding)  से दौड़ रही कार (Car)  ने बुजुर्ग (elderly)को टक्कर (Collision) मार दी और घसीटता हुआ ले गया। बुजुर्ग (elderly) की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। अब न तो कार वाले का पता चल पाया है, न ही बुजुर्ग (Elderly) के बारे में कोई जानकारी मिली है।
राजेंद्र नगर पुलिस ( Rajendra Nagar Police)  ने बताया कि हादसा (accident)  रीजनल पार्क (Regional Park) के सामने हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों (eyewitnesses) की मानें तो रफ्तार में दौड़ रही एक कार (Car)  ने बुजुर्ग को टक्कर मारी और चालक तेजी से कार लेकर वहां से भाग गया। बाद में राहगीरों और पुलिस (Police) ने बुजुर्ग को अस्पताल (Hospital)  पहुंचाया, जहां डॉक्टरों (Doctor) ने मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की उम्र करीब 80 साल बताई जा रही है। उसकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। वहीं सीसीटीवी कैमरों के आधार पर टक्कर मारने वाले कार चालक की तलाश की जा रही है।


अगले वाहन को बचाने के चक्कर में पीछे आ रहे वाहन ने मार दी टक्कर
मानपुर (Manpur) में हुए सडक़ हादसे (Road Accident) में एक घायल की मौत (Death)हो गई। इस हादसे में उसकी पत्नी और बच्चे भी घायल हुए थे। मिली जानकारी के अनुसार रवींद्र पिता दशरथ चौहान निवासी रंगवासा राऊ आरती और बेटे दीपांशु के साथ राखी पर पैतृक गांव खरगोन के पास जा रहे थे। मानपुर के पास एकाएक उनके आगे चल रहे चार पहिया वाहन ने ब्रेक लगाया तो रवींद्र की बाइक असंतुलित हो गई। इसी बीच पीछे से आ रही एक अन्य बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में रवींद्र, आरती और दीपांशु घायल हुए थे। इनमें रवींद्र की मौत हो गई। एक अन्य सडक़ हादसा रालामंडल के पास हुआ।

Share:

Next Post

तालिबान को एक और झटका, खाली खजाने से बढ़ेगा संकट

Wed Aug 25 , 2021
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बाद अब वर्ल्ड बैंक ने अफगानिस्तान की तमाम परियोजनाओं के लिए दी जाने वाली फंडिंग रोक दी है. वर्ल्ड बैंक ने अफगानिस्तान में तालिबान के शासन को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि इस बदलाव से देश के विकास और महिलाओं की जिंदगी पर असर पड़ेगा. आर्थिक मोर्चे […]