इंदौर। मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) की उपस्थिति में कल शाम को निकाली गई तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) में देशभक्ति (patriotism) का जुनून नजर आया। इस यात्रा में समाज के सभी वर्गों के नागरिकों ने जोश के साथ सहभागिता की। यात्रा में भाग लेने के लिए पहुंचे नागरिकों को इंदौर नगर निगम (Municipal council) द्वारा तिरंगे झंडे का वितरण भी किया गया। इस यात्रा में जोश और जुनून सर चढक़र बोल रहा था।
सेना के सम्मान के लिए उमड़ा मुस्लिम समुदाय
तिरंगा यात्रा में कल सेना के शौर्य और पराक्रम के सामने नतमस्तक होकर मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे, जो तिरंगा हाथों में ले देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। मुस्लिम समाज के मंच से पुष्पवर्षा की गई।
पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुआ सिंधी समाज
हजारों की तादाद में शामिल हुए सिंधी भाइयों ने सर पर सिंधी टोपी लगा रखी थी। वे सभी देशभक्ति गीतों पर थिरक भी रहे थे।
जवानों ने कैमरे में कैद की तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा के लिए कल बीएसएफ ने भी बड़ी तैयारी कर रखी थी। एक तरफ सेना का बैंड देशभक्ति गीतों पर लोगों को थिरका रहा था तो वहीं तिरंगा यात्रा को बीएसएफ के जवान अपने कैमरे में कैद कर रहे थे।
महापुरूषों की वेशभूषा में शामिल हुए बड़े-बच्चे
तिरंगा यात्रा में बच्चे और बड़े महापुरुषों और देश की वीरांगनाओं की वेषभूषा में शामिल हुए, जिनमें छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, भगतसिंह, झांसी की रानी, भारत माता और देवी अहिल्याबाई के साथ ही चंद्रशेखर आजाद मुख्य थे।
बीएसएफ जवानों के साथ सेल्फी की मची होड़
तिरंगा यात्रा को अपने कैमरे में कैद करने के लिए पहुंचे बीएसएफ के जवानों के साथ चल रहे सश जवानों के साथ सेल्फी और फोटो लेने वालों में होड़ मच गई। जवानों ने भी तिरंगा यात्रा में शामिल किसी भी इंदौरी को नाराज नहीं किया और सभी के साथ फोटो खिंचवाई।
सिख भाइयों ने तिरंगी पगड़ी पहनी
तिरंगा यात्रा में विभिन्न धर्म, समाज और जाति के लोग शामिल हुए, मगर जैसे ही खालसा स्टेडियम से निकले सिख समाज के हजारों लोगों का जत्था बड़ा गणपति पहुंचा वहां मौजूद हर कोई कह उठा कि वाकई देश को इस कौम पर नाज है। सभी सिख भाइयों ने पगड़ी पर तिरंगा लगा रखा था, वहीं कई ने तिरंगा पगड़ी ही धारण कर रखी थी। वहीं पूरे रास्ते में अलग-अलग समाज और संगठन के 200 से ज्यादा मंच बने हुए थे।
चीन-पाक के झंडे को पैरों से रौंदा
तिरंगा यात्रा में कल खजूरी बाजार में लगाए गए विशाल मंच के सामने सडक़ पर बड़ा सा चीन और पाकिस्तान का संयुक्त झंडा बिछाया गया था। सडक़ पर बिछाए गए झंडों को कल यात्रा में शामिल हुए लोगों ने पैरों से रौंदते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए।
मुख्यमंत्री ने चाय तो विजयवर्गीय और महापौर ने कचौरी का लुफ्त उठाया
तिरंगा यात्रा के दौरान वैसे तो मंचों से मुख्यमंत्री को भारत माता और महापुरुषों की तस्वीरें और तलवार भेंट की गई, मगर टोरी कार्नर पर गुरु की फैमस चाय के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इशारा किया, जिस पर वहां मुख्यमंत्री के साथ सभी ने केसरयुक्त चाय का लुत्फ उठाया, वहीं महापौर के हाथों में किसी ने कचौरी थमाई, जिसका मंत्री विजयवर्गीय ने भी लुत्फ उठाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved