इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौर एशिया में सबसे महंगा पानी पी रहा

  • ग्रीन एनर्जी के लिए इंदौर नगर निगम ला रहा 244 करोड़ का पब्लिक इशू
  • पानी पर बिजली का खर्च कम करने के लिए इंदौर निगम ने तैयार किया बड़ा प्लान

इंदौर। लिट चौक महोत्सव (Lit Chowk Festival) में दूसरे दिन इंदौर शहर की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहीं। मेयर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने कहा कि इंदौर (Indore) एशिया में सबसे महंगा पानी पी रहा है। हम 27 रुपये प्रति हजार लीटर का पानी पीते है और गाड़ियां धोते हैं। अब इंदौर में हम नर्मदा का चौथा चरण (Fourth phase of Narmada) ला रहे हैं। ग्रीन एनर्जी (green energy) के लिए 244 करोड़ रुपये का पब्लिक इशू नगर निगम ला रहा है। इससे सोलर प्लांट लगेगा, ताकि पानी पर बिजली का खर्च कम हो सके। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ट्रीटेड वाटर की अलग से पाइप लाइन होना चाहिए। बिल्डिंग परमिशन में नियम बनना चाहिए, निजी कालोनियां, ट्रीटेड पानी का उपयोग फ्लश और गार्डनों में कर सकें।

लोक परिवहन के मुद्दे पर मेयर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर की आबादी 35 लाख है और 21 लाख गाड़ियां हैं। ट्रैफिक की समस्या का सबसे बड़ा हल पब्लिक ट्रांसपोर्ट है। इंदौर में मेट्रो के लिए ट्रैफिक मोबिएलिटी प्लान बना रहा है, जो हमारे लिए मददगार साबित होगा। हम शहरवासियों को मिलकर यह तय करना होगा कि एक ही सड़क पर मिक्स ट्रैफिक न चले। सांसद लालवानी ने कहा कि यह शहर तेजी से बढ़ रहा है। 40 परसेंट की ग्रोथ से जनसंख्या बढ़ी है। शहर के बाहर से इंदौर में रोज तीन लाख लोग आते-जाते हैं। हमें उन लोगों के बारे में भी सोचना है। पीथमपुर में रोज 1200 बसें आती जाती हैं। उज्जैन के ट्रैफिक का लोड भी इंदौर पर है। इंदौर में भी केबल कार की प्लानिंग कर रहे हैं, ताकि सघन इलाकों में भी लोक परिवहन का विकल्प मिले।


सांसद लालवानी ने कहा कि आजादी के बाद जितने ब्रिज नहीं बने वो अब बन रहे हैं। अब एक साल में 10 ब्रिज बन रहे हैं। आईडीए भी ब्रिज बना रहा है। एक यूरोपियन कंपनी से मास्टर प्लान बनने वाले अफसर ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसने आने वाले 50 सालों के हिसाब से एक योजना बनी है, जो केंद्र सरकार राज्य सरकार को देगी।

मेयर ने कहा कि जैसी जनभागीदारी सफाई में है, वैसे जागरूकता ट्रैफिक में रखना होगा। जनता को इस माइंडसेट से बाहर आने होगा कि मेरी गाड़ी दुकान के सामने ही लगे। उन्होंने कहा कि बाइपास की सर्विस रोड को निगम 85 करोड़ रुपये की लागत से बना रहा है, इससे भी ट्रैफिक सुधरेगा। शहर के नाइट कल्चर पर सांसद लालवानी ने कहा कि आईटी के लोगों के लिए नाइट वर्क कल्चर प्रारंभ किया। इसकी समीक्षा होना चाहिए, ड्रिंक कर जो गाड़ी चलाते हैं उस पर सख्ती की जाए।

मेयर भार्गव ने कहा कि वायू प्रदूषण पूरे देश की समस्या है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ेगा तो वाहनों की संख्या कम होने से प्रदूषण भी घटेगा। इंदौर में ई-लोडिंग रिक्शा को बढ़ावा दे रहे हैं। हम कचरा गाड़ियां भी सीएनजी कर रहे हैं। इंदौर में अहिल्या वन बनेंगे,सिटी फारेस्ट बनेंगे, जिससे वायू प्रदूषण कम होगा।

Share:

Next Post

टोकने से परेशान भतीजे ने कर दी ताई की हत्या, शव के किए 10 टुकड़े

Sat Dec 17 , 2022
जयपुर: श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) की तरह राजस्थान के जयपुर (Jaipur of Rajasthan) में भी एक महिला नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. महिला के भतीजे (Nephew) ने ही उसकी हत्या कर शव के 10 टुकड़े कर दिए. रूह कंपा देने वाली यह घटना शहर के विद्याधर नगर थाना (Vidyadhar Nagar Police Station) […]