बड़ी खबर

टोकने से परेशान भतीजे ने कर दी ताई की हत्या, शव के किए 10 टुकड़े

जयपुर: श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) की तरह राजस्थान के जयपुर (Jaipur of Rajasthan) में भी एक महिला नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. महिला के भतीजे (Nephew) ने ही उसकी हत्या कर शव के 10 टुकड़े कर दिए. रूह कंपा देने वाली यह घटना शहर के विद्याधर नगर थाना (Vidyadhar Nagar Police Station) इलाके की है. जहां एक कैंसर पीड़ित 64 वर्षीय महिला सरोज शर्मा के घर से लापता होने के मामले की जांच के दौरान हत्या का खुलासा हुआ. अपनी ताई से मामूली विवाद के चलते भतीजे ने ही सिर पर हथौड़ा मारकर ताई की हत्या कर दी. फिर शव के मार्बल कटर से टुकड़े कर दिल्ली रोड पर पड़ने वाले जंगल में फेंक दिए.

मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि बीती 11 दिसंबर को विद्याधर नगर थाने में अनुज शर्मा ने अपनी ताई सरोज शर्मा के मंदिर जाने के बाद घर नहीं लौटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की जांच के दौरान जब पुलिस पीड़िता के घर पहुंची तो पुलिस को संदेह हुआ. जांच में सामने आया कि रिपोर्ट कराने वाला अनुज खुद 13 दिसंबर को हरिद्वार और दिल्ली गया है. पुलिस ने दिल्ली से लौटने पर अनुज को लोकेशन के आधार पर ट्रेस कर हिरासत में ले लिया.


पूछताछ में आरोपी अनुज ने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस की माने तो 11 दिसंबर को अनुज के घर के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे . अनुज बीटेक होल्डर है जो लंबे समय से हरे कृष्णा मूवमेंट से जुड़ा हुआ था . और भजन कीर्तन का काम करता था. अनुज घर पर कैंसर पीड़ित अपनी ताई सरोज की सेवा भी करता था. लेकिन उसने अपनी ताई से दिल्ली जाने की इजाजत मांगी तो उन्होंने इंकार कर दिया. बस तैश में आकर अनुज ने लोहे के हथौड़ से अपनी ताई के सिर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी.

ताई की हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए उसने सीकर रोड दुकान से मार्बल कटर खरीदा और ताई के शव के कई टुकड़े कर बाल्टी और सूटकेस में भरे और कार से दिल्ली रोड जाकर जंगल में फेंक दिए. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद दिल्ली रोड जंगल में सघन तलाश कर शव के करीब 8 टुकड़े बरामद किए है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी अनुज बचपन से ही टोका टोकी को लेकर अपनी ताई से लंबे से नाराज था. घटना के दिन भी घर पर कोई और परिजन नहीं थे. इस दौरान टोकने से नाराज होकर उसने अपनी ताई की हत्या कर दी और शव के कई टुकड़े कर जंगल में फेंक दिए. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

11 दिसम्बर को ताई की हत्या करने के बाद 13 दिसंबर को अनुज फर्श पर खून के दाग साफ कर रहा था अचानक उसकी चचेरी बहन मोना आ गई. बहन ने जब खून के दाग देखे तो अनुज से पूछा. अनुज ने कहा उसे नकसीर आ गई थी इसलिए खुद का खून साफ कर रहा है. मगर चचेरी बहन को शक हुआ तो उसने विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील को इसकी सूचना दी. उसके बाद थानाधिकारी ने शक के आधार पर अनुज को हिरासत में लिया. पुलिस की कड़ी पूछताछ के सामने अनुज टूट गया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. पुलिस अब अनुज से बॉडी के बाकी बचे 2 टुकड़े बरामद करने के लिए पूछताछ कर रही है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट ने 3 दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया है.

Share:

Next Post

कमलनाथ सठिया गए, कृषि मंत्री पटेल ने दिया विवादित बयान

Sat Dec 17 , 2022
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) पर आरोप लगाने के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) के बोल बिगड़ गए। कमल पटेल ने कहा कि सत्ता गंवाने के बाद कमलनाथ सठिया गए हैं। वे कुछ भी बयान दे रहे हैं। कृषि मंत्री कमल पटेल […]