इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : चाकू की नोंक पर डॉक्टर को लूटने घर में घुसे नकाबपोश

लॉकडाउन हटते ही शहर में एक बार फिर अपराध की सरगर्मी
पत्नी को चाकू अड़ाकर पटका, पड़ोसियों के आ जाने से भाग निकले
इंदौर।  घर में कैद होकर आर्थिक रूप से आई तंगी के चलते कुछ नए अपराधी पैदा हो गए तो पुराने अपराधी भी सक्रिय हो गए। लॉकडाउन (Lockdown) हटते ही शहर में एक बार फिर अपराधों की सरगर्मी बढ़ गई। बाणगंगा थाना क्षेत्र (Banganga Thana area) में कल एक डॉक्टर (doctor) के घर में लूट का प्रयास हुआ। तीन नकाबपोश बदमाश चाकू लेकर घर में घुसे और डॉक्टर की पत्नी को चाकू (knife)  अड़ाकर पटक दिया, लेकिन कुछ पड़ोसियों के आ जाने और शोर मचाने पर भाग निकले। बताते हैं कि बदमाश वैन में आए थे। डॉक्टर ने घटना की सूचना थाने पर दी। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।

घटना गोविंदनगर खारया (Govindnagar Kharaya) में रहने वाले डॉक्टर (doctor)  आरएस कुमावत के यहां हुई। डॉक्टर ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश चाकू (knife) लेकर उनके घर में घुसे और उनकी पत्नी के गले पर चाकू (knife)  अड़ाकर उसे नीचे पटक दिया। कुछ देर पहले ही उनके मामा का बेटा वापस गया था, इसलिए दरवाजा खुला था। पत्नी ने कहा था कि वह कुछ देर में दरवाजा लगा लेगी, लेकिन इसी बीच बदमाश आ धमके। उन्होंने जैसे ही दरवाजा बंद किया तो सामने रहने वाले किराएदार और उनके पड़ोसी को शंका हुई। वे आए और खिडक़ी से झांका तो पत्नी नीचे गिरी हुई थी। इस पर वे चिल्लाए तो काफी लोग आ गए। इसके चलते बदमाश छत की ओर से कूदकर भाग गए। डॉक्टर (doctor)  ने बताया कि कुछ देर पहले ही पास से एक घर से बरात निकली थी। इसके चलते लोग बाहर थे। ये बदमाश घर के आसपास तीन-चार चक्कर लगा चुके थे, लेकिन सबको लगा कि बराती हो सकते हैं, इसके चलते किसी ने ध्यान नहीं दिया। डॉक्टर ने बताया कि बदमाशों की संख्या चार थी। एक बाहर खड़ा हुआ था। जैसे ही आसपास के लोग आए वह वैन की तरफ गया और गाड़ी चालू कर ली। इसके बाद तीनों बदमाश उसमें बैठकर भाग निकले। डॉक्टर (doctor)  ने बताया कि इसके बाद वे बाणगंगा थाने गए, लेकिन अभी मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस (Police) का कहना है कि आज क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकालकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी जाएगी।


कुछ समय पूर्व हो चुकी है हत्या
इसी तरह नशेडिय़ों की हरकतों को पुलिस द्वारा नजरअंदाज किए जाने से कुछ वर्ष पूर्व होली पर एक युवक की हत्या भी हो चुकी है। उक्त युवक साथियों के साथ नशा करने के बाद एक रहवासी के घर के सामने कपड़े उतारकर अश्लीलता कर रहा था। रोकने पर कुछ देर बात साथियों सहित उक्त रहवासी के घर में घुसकर तोडफ़ोड़ कर दी थी। इस पर उक्त परिवार ने पुलिस को शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस (Police) द्वारा नजरअंदाज किए जाने के चलते कुछ देर बाद उक्त लोग वापस उनके घर पहुंचे और हमला कर दिया था। इसके जवाब में परिवार ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया था, जिसमें राहुल नामक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद भी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों और नशेडिय़ों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा रही है।


ऑटो और कार से आते हैं नशेड़ी, पुलिस बेखबर
रहवासियों ने बताया कि क्षेत्र के कुछ असामाजिक तत्व बाहरी तत्वों का जमघट लगाकर खुलेआम घरों के सामने जमकर गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों का नशा करते हैं। रहवासी आपत्ति जताते हैं तो उन्हें धमकाते हैं। इनमें कुछ ऑटो रिक्शा से तो कुछ कार से आते हैं। इनका मुख्य स्थान भेरू बाबा मंदिर के पीछे वाली गली है। इससे घबराए रहवासी घरों के दरवाजे बंद कर रखते हैं। नशेडिय़ों और असामाजिक तत्वों की हरकतों से क्षेत्र के लोगों को किसी बड़ी अनहोनी का अंदेशा सताता है। ये लोग खुलेआम गाली-गलौज करते हैं, मगर डर के चलते रहवासी इनकी हरकतों के आगे बेबस नजर आते हैं। विडंबना यह है कि थाना काफी नजदीक होने के बावजूद पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी नहीं होती। उक्त घटना के बाद से रहवासी काफी डरे हुए हैं और उनका कहना है कि पुलिस को यहां गश्त लगाना चाहिए, ताकि नागरिक भयमुक्त होकर रह सकें।

Share:

Next Post

INDORE : ढेरों महिला कार्यकर्ता, फिर भी नगर भाजपा के लिए नहीं मिल रहीं पदाधिकारी

Sun Jun 20 , 2021
20 पदाधिकारियों में आरक्षण के हिसाब से 7 महिलाओं की करना है नियुक्ति इंदौर।  भाजपा (BJP) में ढेरों महिला कार्यकर्ता (women workers) हैं और उसकी एक अलग महिला विंग (women’s wing) भी महिला मोर्चा के रूप में कार्यरत है, लेकिन नगर भाजपा (city BJP) के लिए 7 सक्रिय महिला पदाधिकारियों के नाम सामने नहीं आ […]