इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : नमन नमकीन का मालिक गया जेल

  • फूड सैफ्टी नियमों में कार्रवाई करने का दिया तर्क फिर भी जमानत नामंजूर

इंदौर। नमन नमकीन के मालिक को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। उसने फूड सैफ्टी के नियमों के अंर्तगत कार्रवाई करने का तर्क दिया, किंतु कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि मुलजिम मोनेश पिता ओमप्रकाश अग्रवाल को बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां उसकी ओर से वकील ने तर्क दिया था कि मामले में फूड एंड सैफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती थी, किंतु प्रशासन ने दबाव बनाकर धोखाधड़ी का प्रकरण बनवा दिया। अभियोजन अधिकारी ने जमानत देने का विरोध किया। हालांकि मजिस्ट्रेट विजेंद्रसिंह रावत ने मुलजिम का जमानत आवेदन निरस्त कर उसे 1 फरवरी तक जेल भेज दिया।



खाद्य सुरक्षा अधिकारी हिमाली सोनपाटकी ने गत 18 जनवरी को सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में मोनेश की फैक्ट्री पर छापा मारकर 722 किलो नमकीन, 250 किलो सोनाश्री बेसन, 135 किलो पॉमोलिन तेल व 10 किलो मिर्च बरामद की थी। इल्जाम था कि फैक्ट्री में गंदगी व कई अनियमितताएं मिली थीं और पैकेजिंग नियमों का भी घोर उल्लंघन किया गया था।

Share:

Next Post

शख्स ने अमेजन से खरीदकर गोबर के उपले को खाया, इंटरनेट पर वायरल हो रहा रिव्यू

Thu Jan 21 , 2021
नई दिल्ली। आज आपके लिए एक बेहद अजीबोगरीब खबर है, सुनकर आप भी आश्चर्य में पड़ सकते हैं। दरअसल, एक शख्स ने अमेजन की वेबसाइट से गाय के गोबर से बने उपले को खरीदा और इसके बाद उसने इसे केक समझकर खा लिया। गोबर से बने उपले को अंग्रेजी में “cow dung cakes” कहते हैं, […]