img-fluid

इंदौर-नेमावर भी होगा फोरलेन, आधा दर्जन फ्लाईओवर तय सीमा में बनेंगे

February 17, 2025

  • पहले लोक निर्माण मंत्री ने अफसरों और जनप्रतिनिधियों से की चर्चा, उसके बाद ठेकेदारों की समस्या भी समझी, लम्बित भुगतान, ड्राइंग-डिजाइन में होने वाली देरी का करेंगे समाधान

इंदौर। लोक निर्माण विभाग द्वारा इंदौर में 6 चौराहों पर इन दिनों फ्लायओवरों का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसे समय सीमा में पूरा करने के निर्देश विभागीय मंत्री ने दिए हैं। ये फ्लायओवर मूसाखेड़ी, क्रिस्टल आईटी पार्क, सत्यसांई चौराहा, देवास नाका के अलावा बाणगंगा चौराहा पर निर्मित किया जा रहा है। इसके अलावा विभाग बाणगंगा के मानसिक चिकित्सालय परिसर को सुधारने के अलावा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भवन भी निर्मित करेगा। अफसरों-जनप्रतिनिधियों की इस चर्चा में इंदौर-नेमावर को भी फोरलेन करने के अलावा इंगोनिया-उज्जैन रोड को पीथमपुर से नागदा तक जोडऩे का भी सुझाव दिया गया। वहीं अभी जो इंदौर से उज्जैन सिक्स लेन का काम चल रहा है उसे सिंहस्थ से पहले निर्मित कर देने की मांग भी विभागीय मंत्री से की गई।

विभागीय मंत्री श्री सिंह ने ठेकेदारों से भी अलग से चर्चा की और उनकी समस्याओं को जाना। वन अनुमति में देरी, लंबित भुगतान, एवं भवन निर्माण की ड्राइंग व डिजाइन समय पर न मिलने जैसी समस्याओं पर तत्काल समाधान के लिए संबंधितों को निर्देशित किया गया। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में सडक़ और भवन निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयसीमा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में देरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और संबंधित ठेकेदारों पर कार्यवाही की जाएगी। मंत्री राकेश सिंह ने विलंब से चल रहे निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताई और समय सीमा निर्धारित करने तथा टाइम एक्सटेंशन नियमों को सख्त बनाने के निर्देश दिए। सभी कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के लिए ठेकेदारों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।


बैठक के बाद मंत्री श्री सिंह ने ठेकेदारों से अलग से चर्चा कर उनके सामने आ रही समस्याओं को समझा। वन अनुमति में देरी, लंबित भुगतान, एवं भवन निर्माण की ड्राइंग व डिजाइन समय पर न मिलने जैसी समस्याओं पर तत्काल समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर-उज्जैन रेल सेक्शन में सांवेर रोड मुख्य जिला मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के धीमी गति से निर्माण पर अप्रसन्नता व्यक्त की, जिस पर श्री सिंह ने ठेकेदार को कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए। वहीं सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर-देपालपुर रोड को 4 लेन में परिवर्तित करने की मांग रखी। साथ ही इंगोरिया-उज्जैन रोड को पीथमपुर से नागदा तक विस्तार देने का सुझाव दिया। सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर-उज्जैन मार्ग के 6 लेन चौड़ीकरण कार्य को सिंहस्थ मेले की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए समय से पहले पूरा करने की आवश्यकता जताई। टोल प्लाजा पर लंबी कतारों की समस्या को देखते हुए टोल सेंसर कैमरों के शीघ्र सुधार के निर्देश दिए। देवास नाका चौराहे पर 6 लेन फ्लाईओवर के संबंध में श्री लालवानी ने कहा कि एमआर-2 रोड पर लैंडिंग सही ढंग से हो और जंक्शन का प्रावधान किया जाए। मूसाखेड़ी चौराहे पर 6 लेन फ्लाईओवर के सर्विस रोड पर होने वाले ट्रैफिक जाम को देखते हुए इसे चौड़ा करने और गड््ढों को एक सप्ताह के भीतर भरने के निर्देश मंत्री सिंह ने दिए। शंकर लालवानी और विधायक मधु वर्मा ने इंदौर-नेमावर मार्ग को 4 लेन बनाने की मांग की, क्योंकि इस सडक़ पर रोजाना 1000 से अधिक वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Share:

निगम में कर्मचारियों की भर्ती की जाए, महापौर उठाएंगे आवाज

Mon Feb 17 , 2025
इंदौर में होने वाले महापौर सम्मेलन में रखा जाएगा प्रस्ताव… आउटसोर्स पर कर्मचारी लेने की व्यवस्था को बंद करने का विचार इंदौर। मध्यप्रदेश के सभी नगर निगम के महापौर के आज इंदौर में हो रहे सम्मेलन में नगर निगम में कर्मचारियों की भर्ती शुरू करने के लिए आवाज उठाई जाएगी। अभी आउटसोर्स पर कर्मचारी रखने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved