इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : मार्च के 10 दिनों में 8 करोड़ से ज्यादा का कारोबार

  • कोरोना का डर… इंदौर में खूब बिक रहे हैं मास्क-सैनिटाइजर
  • गर्मी को देखते हुए काटन के मास्क की मांग

इंदौर। 15 दिनों से कोरोना संक्रमण की गति बढऩे से लोगों में सतर्कता बढ़ गई है। मास्क, सेनिटाइजर की मांग एक बार फिर बनी हुई है। गर्मी के मौसम को देखते हुए कॉटन के मास्क की मांग ज्यादा है। 



मार्च के 10 दिनों में इंदौर शहर में मास्क, सेनिटाइजर की बिक्री में एकदम से बढ़ोतरी देखी गई है। दुकानदार फरवरी में स्टॉक खत्म करने के लिए चिंतित थे, अब मार्च के शुरुआती 10 दिनों में ही कोरोना संक्रमण की दहशत के चलते लोगों ने सुरक्षा के लिए जमकर मास्क की खरीदी की। शहर की आबादी करीब 38 लाख के बीच मानी जाती है। होलसेल मार्केट के व्यवसायियों ने अनुमानित आंकड़ा बताया कि इंदौर में पिछले 10 दिनों में 30 लाख से ज्यादा उच्च गुणवत्ता वाले मास्क की बिक्री हुई है, जिनकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गर्मी को देखते हुए कॉटन के डबल लेयर व ट्रिपल लेयर के मास्क की डिमांड सर्वाधिक चल रही है, जिसकी बाजार में कीमत 30 से 40 रुपए के बीच है। इसके साथ ही पिछले 10 दिनों में दो करोड़ रुपए से ज्यादा का सेनिटाइजर भी बिका है। इस प्रकार मास्क और सेनिटाइजर का कारोबार मार्च में 8 करोड़ रुपए से ज्यादा का हो चुका है। वहीं इंदौर में संक्रमण का खतरा बना हुआ है, इसलिए इस महीने मास्क, सेनिटाइजर की बिक्री और मांग दोनों बनी रहने की पूरी उम्मीद है। दुकानदारों में एक बार फिर मास्क, सेनिटाइजर का स्टाक बढ़ाने में दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दी है।


प्रशासन की सख्ती का असर
शहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन व पुलिस मुख्य मार्गों एवं चौराहों पर लोगों को मास्क पहनने की नसीहत दे रही है। वहीं चालान भी बनाए जा रहे हैं। चालान के डर से लोग घर से निकलने से पहले ही मास्क साथ रख रहे हैं। वहीं महिलाओं और बच्चों में मास्क को लेकर मौसम के हिसाब से कॉटन के मास्क की डिमांड बनी हुई है।

Share:

Next Post

Southampton में खेला जाएगा WTC's final match

Thu Mar 11 , 2021
नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारत (India) और न्यूजीलैंड (Newziland) के बीच होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला (WTC’s final match) अब लॉर्ड्स के बजाय साउथम्पटन (Southampton) के हैम्पशायर एजेस बाउल मैदान पर खेला जाएगा। आईसीसी ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ विचार-विमर्श के बाद यह फैसला […]