इंदौर न्यूज़ (Indore News)

झाबुआ से तीन संदिग्ध को लेकर आई इंदौर पुलिस

  • काली देवी के गिरोह पर शक

इन्दौर। इंडियन आइल के मैनेजर पुष्पेंद्रसिंह के यहां हुई डकैती के मामले में पुलिस झाबुआ से तीन संदिग्ध लोगों को पकडक़र लाई है। इनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं गुजरात और कालीदेवी के कुछ गिरोह पर भी शक है। उनके लिए टीम वहां डेरा डाले है। डकैती के दौरान चुराई गई कार तो पुलिस ने कल सरदारपुर के पास से बरामद कर ली थी, लेकिन वहां जो फुटेज मिले है, उसमें केवल एक ही व्यक्ति कार में दिखाई दिया है, जो बाद में बाइक से जाता हुआ दिखाई दिया था।


इसके चलते पुलिस को अंदेशा है कि बदमाश पहले ही कही उतर गए, जो पुलिस को भ्रमित करने के लिए कार को झाबुआ में छोडक़र कर भागे है। हालांकि पुलिस ने झाबुआ में इंदौर से लौटे तीन संदिग्ध लोगों को उठाया है और उनको इंदौर लाकर पूछताछ की जा रही है। यह गिरोह कालीदेवी या फिर गुजरात बार्डर के गांव का आदिवासी गिरोह हो सकता है। इसके चलते दो टीम वहां भी भेजी गई है। ज्ञातव्य रहे कि कुछ दिन पहले चंदननगर क्षेत्र में हुई एक डकैती के मामले में गुजरात के दाहोद का गिरोह पकड़ाया था, वहीं जूनी इंदौर में टुटेजा परिवार के यहां हुई डकैती में धार-टांडा का गिरोह पकड़ाया था। गिरोह का सरगना राजाराम अभी तक नहीं मिला है।

Share:

Next Post

वाहन चालकों ने ही कर दिया हाथीपाला के नए पुल का उद्घाटन

Sun Feb 25 , 2024
विधायक जीत की खुशी से ही नहीं उभर रहे…पार्षद को भी सुध नहीं इन्दौर। पिछले दो साल से चल रहे निर्माण के बाद हाथीपाला पुल का काम पूरा हो जाने के बावजूद, नेता और मंत्री द्वारा उद्घाटन का इंतजार कर रहे पुल का जनता ने ही उद्घाटन करते हुए लोहामंडी, रानीपुरा की ओर गुजरना शुरू […]